15 august speech in shayari 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शायरी और भाषण कैसे दें

15 august speech in shayari 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शायरी और भाषण कैसे दें भारत माता की जय भारतवर्ष में प्रतिवर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस ( Independence day) बड़े ही उत्साह और हौसले के साथ धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन हम सभी स्वतंत्रता सेनानियों एवं क्रांतिकारी साथियों को श्रद्धांजलि देते हैं। जो भारत को आजादी दिलाने में अपने प्राणों को नियछावर कर दिए, ऐसे वीर सपूतों को हम नमन करते हैं। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की शायरी ( Independence day shayari) अपने दोस्तों सगे संबंधियों को हार्दिक शुभकामनाएं दें और भारत माता के आन बान शान पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। ताकि आने वाली पीढ़ी में देश भक्ति और एकता का मिसाल कायम रहे। जय जवान जय किसान, वंदे मातरम!
इस आर्टिकल में स्वतंत्रता दिवस, आजादी पर शायरियां संग्रह करके लिखे गए हैं ताकि आपको गूगल के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के ऊपर शायरी आपको प्राप्त हो सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्वतंत्रता दिवस पर बोलने वाले भाषण

आदरणीय अतिथि महोदय, आदरणीय प्रधानाचार्यजी, सभी अध्यापकगण, अभिभावक और मेरे प्यारे भाइयों और बहनों जैसा कि आप सभी जानते ही है कि आज हम यहाँ पर अपने देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के उपलक्ष में एकत्रित हुए है। सबसे पहले मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देता हूँ/देती हूँ। 15 अगस्त भारतवर्ष का राष्ट्रीय पर्व है। भारत देश वर्ष 1857- वर्ष 1947 तक स्वतंत्रता संग्राम लड़ने के पश्चात ब्रिटिश शासन {अंग्रेजों } से 15 अगस्त वर्ष 1947 को मुक्त हुआ और एक स्वतंत्र राष्ट्र बना। तभी से भारतवासी इस दिन को “स्वतंत्रता दिवस” के रूप में बहुत ही धूम-धाम और हर्षोउल्लास से मनाते है।

15 august speech in hindi स्वतंत्रता दिवस पर भाषण कैसे दें पांच दमदार भाषण नोट कर लें
15 august speech in hindi स्वतंत्रता दिवस पर भाषण कैसे दें पांच दमदार भाषण नोट कर लें

इसे भी पढ़ें:15 August speech 2024 15 अगस्त शायरी स्वतंत्रता दिवस पर सबसे खूबसूरत जोरदार भाषण

जय हिंद जय किसान जय जवान 15 अगस्त और 26 जनवरी को हम लोग श्री राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते हैं आज के दिन 15 अगस्त को हमारे देश अंग्रेजों से सुशांत हुआ था उसी की उपलक्ष में सहकारी दस्तावेजों पर सरकारी कार्यक्रम झंडा फहराते हैं इस उपलक्ष में हिंदी शायरियां कहीं गई है

15 अगस्त पर शायरी इन हिंदी

इसे भी पढ़ें –15 august speech in hindi स्वतंत्रता दिवस पर भाषण कैसे दें पांच दमदार भाषण नोट कर लें

मैं वो हवा हूं जो तूफान साथ लेकर चलता हूं,
अपने मुल्क के खातिर कफन साथ लेकर चलता हूं,
मुझे क्या डराओगे मेरे दुश्मन,
मैं दिल में बसा के हिंदुस्तान चलता हूं।

मैं अपने देश का हरदम सम्मान करता हूं,
यहां की मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे डर नहीं है अपनी मौत से,
तिरंगा बने कफन मेरा यही अरमान रखता हूं।

कुछ तो खास है इस मिट्टी में,
एक अलग ही एहसास है इस मिट्टी में,
यूं ही हंसते हुए मौत के मुंह में नहीं जाते,
देशभक्ति की प्यास है इस मिट्टी में।

वो मर के भी अमर हो जाते हैं,
भारत मां की गोद में सर रखकर सो जाते हैं,
और जिस उम्र में तुम हसीनों के दुपट्टे से लिपट कर पड़े रहते हो,
उसे उम्र में वो घर तिरंगे से लिपटकर आते है।

स्वतंत्रता सेनानियों के लिए शायरी

माँ, पत्नी, बच्चों से दूर, राष्ट्र धर्म में रमे हुए दिल में कितना दर्द ये पाले पर सीमा पर डंटे हुए अपनी जान गंवाकर भी दुश्मन को धूल चटाते हैं देश के वीर सिपाही देखो ! माँ का कर्ज चुकाते हैं.

धरती माँ के सच्चे बेटे, सर पर कफ़न बाँध कर बैठे नींद नहीं उनकी आँखों में ताकि हम सब चैन से लेटे देश की रक्षा के खातिर वे वीरगति को पाते हैं देश के वीर सिपाही देखो ! माँ का कर्ज चुकाते हैं.

कुर्बानी वीरों की जीवन कितनो को दे जाती है उनके रक्त से सिंचित धरती धन्य धन्य हो जाती है. मौत भी क्या मारेगी उनको, जो मरकर भी जी जाते हैं देश के वीर सिपाही देखो ! माँ का कर्ज चुकाते हैं.

15 August speech in Hindi15 august speech in hindi स्वतंत्रता दिवस पर भाषण कैसे दें पांच दमदार भाषण नोट कर लें

15 August par 2 line shayari

पानी में आग कोई लगा नहीं सकता,
और हम हिंदुस्तानियों से आंख मिला नहीं सकता।

तैरना है तो समुंदर में तैरो,
नदियों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो,
इन लड़कियों में क्या रखा है।

दिल में बसा है तिरंगा होठों पर यह गाना है,
हम हैं दीवाने वतन के तिरंगा हमारी जान है।

धन्य है वह माता जिसने ऐसा दूध पिलाया था,
जिस उम्र में तुम हसीनो से करते हो दिल्लगी,
उसने वतन से दिल लगाया था,
और मौत का नाम सुनकर तुम्हारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं,
वो मौत को सामने देखकर भी मुस्कुराया था।

सब पैसों को दिलों में भर बैठे,
तो कोई लड़कियों के नाम जिंदगी कर बैठे,
पर न जाने कैसे लोग थे वो,
जो इस वतन के खातिर मार बैठे।

क्यों जीते हो धर्म के नाम पर,
क्यों मारते हो धर्म के नाम पर,
बन जाओ इंसान
और जियो इस वतन के नाम पर।

दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है ,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है

जिसका ताज हिमालय है जहां बहती गंगा है
जहां अनेकता में एकता है
सत्यमेव जयते जहां का नारा है
जहां मजहब भाईचारा है
वो भारत वतन हमारा है।

वो क्या जाने दिल की बात जिसमें मर्म नहीं है,
इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है,
जिल्लत से बड़ा कोई कफ़न नहीं होता,
अभागा है वह जिसका कोई वतन नहीं होता।

गूंज रहा है दुनिया मे हिंदुस्तान का नारा ,
चमक रहा है आसमान मे तिरंगा हमारा ।

एकता बनाएंगे,अनेकता को मिटाएंगे।
बाकी रंग छोड़कर,तिरंगा फहराएंगे ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now