15 august speech in hindi स्वतंत्रता दिवस पर भाषण कैसे दें पांच दमदार भाषण नोट कर लें नमस्कार प्रिय साथियों जय हिंद आप लोगों को आज के इस आर्टिकल के माध्यम से 15 अगस्त पर बोलने वाले सबसे दमदार और जोशीले भाषण बताएंगे जिसके माध्यम से आप किसी भी मंच पर बोल सकेंगे प्रिय साथियों आप लोगों को जानकारी के लिए याद दिला दें कि हमारा भारत देश पिछले कई वर्षों से गुलाम बना आ रहा है इससे पहले भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था इसी वजह से भारत में कई विदेशी यात्री बहुत पहले से लूटने के लिए आते रहे इस बात को मध्य नजर रखते हुए सन 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की पहली ज्वाला जली थी जो स्वतंत्रता के लिए सबसे पहले रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों को भारत से बाहर खदरने के लिए कदम उठाया है जिसके चलते हमारे भारत के वीर सपूतों ने जान कुर्बान कर दी यह ज्वाला धीरे-धीरे धड़कते रही हो इसके बाद मुझे बहुत की कई महापुरुषों ने जन्म लिया जिन्होंने भारत को स्वतंत्र करने के लिए जान भी गमाई है जिन लोगों के कारण हम 15 अगस्त 1947 को भारत स्वतंत्रता हो पाया है।
स्वतंत्रता दिवस पर बोलन
आदरणीय अतिथि महोदय, आदरणीय प्रधानाचार्यजी, सभी अध्यापकगण, अभिभावक और मेरे प्यारे भाइयों और बहनों जैसा कि आप सभी जानते ही है कि आज हम यहाँ पर अपने देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के उपलक्ष में एकत्रित हुए है। सबसे पहले मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देता हूँ/देती हूँ। 15 अगस्त भारतवर्ष का राष्ट्रीय पर्व है। भारत देश वर्ष 1857- वर्ष 1947 तक स्वतंत्रता संग्राम लड़ने के पश्चात ब्रिटिश शासन {अंग्रेजों } से 15 अगस्त वर्ष 1947 को मुक्त हुआ और एक स्वतंत्र राष्ट्र बना। तभी से भारतवासी इस दिन को “स्वतंत्रता दिवस” के रूप में बहुत ही धूम-धाम और हर्षोउल्लास से मनाते है।
इसे भी पढ़ें:15 August speech 2024 15 अगस्त शायरी स्वतंत्रता दिवस पर सबसे खूबसूरत जोरदार भाषण
आओ झुककर सलाम करें उन्हें, जिनकी जिंदगी में मुकाम आया है.किस कदर खुशनसीब है वो लोग, जिनका लहू भारत के काम आया है !!
स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत तब से हुई जब मंगल पांडे नामक क्रांतिकारी को ब्रिटिश शासन के अंग्रेज अधिकारी ने गोली मारी थी। तभी से सम्पूर्ण भारत देशवासियों ने अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई हमे और हमारे देश को ब्रिटिशों से यह आजादी इतनी आसानी से नहीं मिली है। देश की आजादी पाने के लिए बहुत से क्रांतिकारी सेनानियों ने बलिदान दिया जैसे कि- महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, मंगल पांडे, बाल गंगाधर तिलक, पंडित जवाहरलाल नेहरू, लोक मान्य तिलक, लाला लाजपत राय और खुदीराम बोस आदि। आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए महात्मा गांधी ने सत्याग्रह आंदोलन चलाया और कई बार तो उन्हें जेल भी जाना पड़ा। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। क्योकि उनका एकमात्र लक्ष्य भारत देश को ब्रिटिश शासन से आजादी दिलाना थी।
धरती माँ के सच्चे बेटे, सर पर कफ़न बाँध कर बैठे नींद नहीं उनकी आँखों में ताकि हम सब चैन से लेटे देश की रक्षा के खातिर वे वीरगति को पाते हैं देश के वीर सिपाही देखो ! माँ का कर्ज चुकाते हैं.
कुर्बानी वीरों की जीवन कितनो को दे जाती है उनके रक्त से सिंचित धरती धन्य धन्य हो जाती है. मौत भी क्या मारेगी उनको, जो मरकर भी जी जाते हैं देश के वीर सिपाही देखो ! माँ का कर्ज चुकाते हैं.
- PM Kisan Beneficiary list 18वीं किस्त सिर्फ इन किसानों को मिलेगा पैसा यहां से करे लिस्ट में नाम चेक
- Ladli bahna Yojana 16 kist Installment लाडली बहनो को 16वीं किस्त ₹1500 या ₹1200 कितने रुपए मिलेंगे जान सच क्या है
- पीएम किसान मानधन योजना के तहत किसानों को मिलेंगे ₹3000 प्रति महीना जानें जानकारी क्या है
- PM kishan 18th installment date 18वीं किस्त जारी होने से पहले kYC जरूरी इन किसानों को नहीं मिलेगी 18वीं किस्त
- PM fasal Bima Yojana प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसान इस तारीख तक करा सकेंगे आवेदन
15 अगस्त को बोलने वाली जोरदार शायरी
लाल किले के पास है आज़ादी का मेला सबसे ऊपर नाच रहा है झंडा एक अकेला
कदम बड़ा के सीना ताने फौजी आते जाते पूरे नौ नौ बच्चे सारे चने कुरकुरे खाते
15 अगस्त तो बोलते वाली शायरियां
सभी कहते है आज के दिन आज़ाद हुआ था देश सभी कहते है आज के दिन अंग्रेज़ो का राज हुआ था शेष
अभी कुछ तो समझ न आए आज़ादी और देश हम तो छत से देख रहे है पतंग पतंग के पेश
हमसे कोई पूछे बच्चों आज़ादी क्या होती है हम कह देंगे उस दिन पूरी छुट्टी होती है
इसे भी पढ़ें: