Republic day speech in Hindi 26 जनवरी जोरदार भाषण नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग आशा करता हूं कि आप सभी लोग अच्छे होंगे एकदम खुश स्वस्थ होंगे आज 26 जनवरी है आज के दिन स्कूल और कॉलेज सरकारी कार्यालय में कई प्रकार के पारंपरिक रूप कार्यक्रम फंक्शन किए जाते हैं इसमें भाग लेने के लिए हमारे देश के कई महान व्यक्तियों ने संविधान की रचना की है और इन्होंने यह संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू कर दिया था तभी से हमारा देश 26 जनुअरी रिपब्लिक डे के रूप में मनाया जाता है कि आप अपने मंच पर जोरदार दमदार भाषण कैसे बोल सकेंगे जी हां दोस्तों दमदार भाषण बड़ी आसानी भाषा में बोलेंग
जोरदार भाषण
माननीय श्री मान प्रधानाचार्य जी हमारे प्यारे गुरु जनों एवं मेरे छोटे बड़े भाई बहनों को मेरा काहे दिल से प्रणाम
आज हम एक बहुत ही विशेष मौके पर इस प्रांगण में इकट्ठे हुए हैं, क्योंकि आज ही के दिन हमारे देश का संविधान लागू किया गया था और हमारे देश के संविधान को लागू किए हुए 75 वर्ष हो गए हैं और यह दिन हमारे लिए बहुत ही विशेष दिन है क्योंकि यह हमें हमारे भारत के एक नए युग की जन्म तारीख को दिखलाता है, यह दिन हमें हमारे महान पुरुषों की याद दिलाता है जिन्होंने हमारे देश को अंग्रेजों से आजादी दिलवाई वह दोबारा से हमारे देश को प्रगति के पथ पर चलने का कार्य किया।
इसे भी पढ़ें :– 26 January speech in hindi गणतंत्र दिवस पर दमदार भाषण शायरी
अगर हम अपने भारत के इतिहास को पीछे मौका देखें तो हमारा हृदय आश्चर्य चकित हो जाता है क्योंकि पिछले हजारों वर्षों से अंग्रेजों ने हमारे भारत देश को गुलाम बना कर रखा था और इससे पहले हमारे भारत देश को सोने की चिड़िया के नाम से जाना जाता था और अंग्रेजों ने यहां का पूरा धन लूट कर यहां के लोगों को बेकाबू में रखकर गुलामी की तरह बना दिया था जिसमें कुछ देश के कुछ महान लोगों ने क्रांति निकाली और हमारे देश को स्वतंत्र करने की कसम हम किया ऐसे कई महान सेनानी है जिन्होंने देश के स्वतंत्रता के लिए अपनी जान निछावत कर दी है।
![26 January speech in hindi गणतंत्र दिवस पर दमदार भाषण शायरी](https://i0.wp.com/ladlibahnayojana.net/wp-content/uploads/2024/01/20240125_212507.jpg?resize=840%2C473&ssl=1)
26 जनवरी गणतंत्र दिवस दमदार भाषण शायरी
छोटे भाषण
मैं यहां बैठे सभी छात्रों से अनुरोध करता हूं कि एक छात्र होने के नाते यह कर्तव्य बनता है कि वह हमारी कानून व्यवस्था का सहारा लेकर आगे बढ़े वह हमारे समाज के कल्याण के अंदर अपना योगदान दे।
शिक्षा वह चाबी है, जो हमारे सफलता के अनेक तालों को खोलती है शिक्षा हमारे अंदर आत्मविश्वास को जगाती है, जिससे हमारे अंदर कुछ करने का जुनून पैदा होता है शिक्षा हमारे देश की वह शिक्षा है जहां पर बच्चों को परंपरागत संस्कार अखंडता में एकता भाव सिखाती है
तो चलिए आज के इस गणतंत्र दिवस के मौके पर हम शपथ लेते हैं कि हम कोई गलत कार्य नहीं करेंगे और जो भी गलत कार्य कर रहा है, उसे रोकेंगे कड़ी मेहनत करेंगे अच्छी शिक्षा ग्रहण करेंगे कोई गलत काम नहीं करेंगे वह हमारे समाज में देश के कल्याण में अपनी एक अहम भूमिका निभाएंगे।