Bageshwar dham vivah महाशिवरात्रि को 151 बेटियों का विवाह बागेश्वर महाराज का बड़ा आदेश

Bageshwar dham vivah महाशिवरात्रि को 151 बेटियों का विवाह बागेश्वर महाराज का बड़ा आदेश जय श्री राम जय बागेश्वर धाम भक्तों आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को बताने वाले हैं बागेश्वर धाम पर हर वर्ष की तरह इस साल भी 151 बेटियों का महासम्मेलन विवाह किया जाएगा जी हां दोस्तों 8 मार्च महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर बागेश्वर धाम में हर वर्ष की तरह इस साल 2024 में सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन रखा गया है आप लोगों को जानकारी के लिए बता दें कि बागेश्वर धाम पर 151 बेटियों के पीले हाथ किए जाएंगे जिसमें आप सभी लोगों का भी शुभ आशीर्वाद बेटियों को चाहिए आगे संपूर्ण जानकारी के लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा स्टेप बाय स्टेप पढ़ना होगा जिसमें हम आपको बताएंगे कि बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी अपना विवाह सम्मेलन में करेंगे करेंगे हालांकि लेकिन अभी महाराज जी की शादी कोई फिक्स नहीं की गई है उन्होंने एक वीडियो वायरल करके बताया है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bageshwar dham में किन बेटियों की शादी की जाएगी

दोस्तो आप लोगों को जानकारी के लिए बता दें की बागेश्वर धाम पर ऐसी कन्याओं के विवाह किए जाते हैं जो गरीब अनाथ असहाय और सबसे पिछड़े वर्ग की बेटियों की शादी की जाती है जी दोस्तों इस बार भी कुछ ऐसे ही बेटियों की शादी होने ज्यादा ही है मीडिया रिपोर्टर्स की जानकारी के मुताबिक आप लोगों को बता दें बागेश्वर धाम में होने वाले इस महान विवाह में 10 दिव्यांग, 24 अनाथ, 10 मातृहीन और 59 पितृहीन कन्याओं को शामिल किया गया है. पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री ने बताया कि इस महाविवाह में पिछले साल वाले सारे वर-वधू शामिल रहेंगे

इसे भी पढ़ें :–Bageshwar dham vivah बागेश्वर धाम 151 कन्या विवाह की संपूर्ण जानकारी

बागेश्वर धाम पर विवाह की संपूर्ण जानकारी

धाम पर होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा

करोड़ लोगों की आस्था का केंद्र संतों की तपोस्थली भूमि बागेश्वर धाम पर वैसे तो हर वर्ष कई धार्मिक अनुष्ठान और कार्यक्रम किए जाते हैं लेकिन इस बार धार्मिक अनुष्ठान अद्वितीय होने वाला है जी हां दोस्तों इस बस 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर महासम्मेलन होने जा रहा है जिसमें महाराज जी की मुखारविंद से 14 फरवरी से 20 फरवरी के मध्य राम कथा का रसपान किया जाएगा साथ ही कई धार्मिक अनुष्ठान रखे गए हैं।

देश के लोकप्रिय एवं जन-जन के चहेते जाने-माने राष्ट्रीय कवि कुमार विश्वास जी महाराज 27 फरवरी से 29 फरवरी के बीच राम कथा का रसपान कराएंगे बागेश्वर धाम महराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने पत्रकारों से चचा करते हुए बताया कि 27 से 29 फरवरी तक डॉ. कुमार विश्वास की कथा शाम 4 से 7 बजे तक होगी महाराज श्री ने बताया कि 1 मार्च से 7 मार्च तक प्रख्यात कथा वाचक इन्द्रेश जी महाराज की श्रीमद्भागवत कथा आयोजित होने जा रहा है देश विदेश से जुड़े बागेश्वर धाम बगिया के पुष्प इन धार्मिक आयोजनों और विवाह महामहोत्सव के साक्षी बनेंगे।

बागेश्वर धाम का विवाह में बेटियों को कितना दहेज मिलेगा

आप सभी लोगों को जानकारी के लिए बता दें कि बागेश्वर धाम पर ऐसी अनाथ कन्या की शादी की जाती है जिनके माता-पिता नहीं है माता-पिता का बेटी के सिर से साया छूट गया है उन बेटियों की शादी महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री स्वयं अपने हाथों से करते हैं शादी के दौरान दहेज प्रथा में ग्रस्त जीवन का संपूर्ण दहेज प्रदान करते हैं इस बार तो बागेश्वर धाम महाराज ने बताया है कि 151 बेटियों को दहेज प्रथा में मोटरसाइकिल दी जाएगी इसके साथ-साथ सिंगल बेड सोफा सेट जितना भी समान होता है संपूर्ण सामान बागेश्वर धाम पर बेटी को दहेज प्रथा के रूप में प्रदान किया जाएगा दिया जाएगा।

Bageshwar dham इस वर्ष 151 सामूहिक कन्या विवाह मिलेगा इतना उपहार
Bageshwar dham इस वर्ष 151 सामूहिक कन्या विवाह मिलेगा इतना उपहार

बागेश्वर धाम पर विवाह सम्मेलन की लिस्ट

बागेश्वर धाम में होने वाले कन्या विवाह महामहोत्सव में जिन कन्याओं को चयनित किया गया है उसके पीछे चयन समिति की कड़ी मेहनत शामिल है बागेश्वर धाम में कुल 1426 आवेदन फार्म आए थे जिनमें से 408 फार्म अवयस्क सहित अन्य कारणों की वजह से निरस्त किए गए। कुल 1018 फार्म दस्तावेजों सहित सही पाए गए थे। इन आवेदन पत्रों में से सभी कन्याओं के घर पर जाकर भौतिक सत्यापन किया गया इसके बाद 151 कन्याओं को चयनित किया गया। देश के 6 राज्यों की 151 बेटियों को परिणय सूत्र में बांधा जाएगा। जिन 151 कन्याओं का चयन किया गया है उनमें छतरपुर जिले से 75, पन्ना से 14, टीमगढ़ से 10, झांसी से 7, दमोह से 7, महोबा से 7, सागर से 4, सतना से 4 बेटियां शामिल हैं। इन कन्याओं में 10 दिव्यांग कन्याएं भी शामिल हैं। इसके अलावा 24 कन्याओं के सिर से माता-पिता का साया उठ चुका है। 59 ऐसी कन्याएं है जिनके पिता देवलोक चले गए हैं 10 उन कन्याओं के भी हाथ पीले हो रहे हैं जिनकी जननी नहीं है। इस महोत्सव में 48 अति गरीब कन्याओं को परिणयसूत्र में बांधा जा रहा है।

अपने विवाह के लिए महाराज जी क्या बोले

बागेश्वर धाम महाराज पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने कहीं अपने विवाह के लिए बड़ी बात जी दोस्तों आपको बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने कहा कि हम भी अपना विवाह सामूहिक सम्मेलन में ही कराएंगे रविवार को पत्रकार वार्ता में हुई अनोखी चर्चा में उन्होंने कहा कि लव मैरिज अभी हमको किसी से लव हुआ ही नहीं है अगर हो भी जाएगा तो खुल्लम-खुल्ला करेंगे जी दोस्तों लव मैरिज के बारे में अभी महाराज जी ने वीडियो वायरल किया है जिसे आप भी सुन सकते हैं

FAQ

1.बागेश्वर धाम की शादी कब होगी?

बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण जी की शादी सामूहिक कन्या विवाह में ही की जाएगी लेकिन लेकिन अभी महाराज जी ने शादी का कोई भी फिक्स टाइम टेबल नहीं दिया है

2.बागेश्वर में सम्मेलन कब है?

बागेश्वर में हर वर्ष की तरह होने वाला सामूहिक कन्या विवाह इस वर्ष 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर रखा गया है जिसमें 151 कन्याओं की शादी की जाएगी

3.बागेश्वर धाम की फीस कितनी है?

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित दिन कृष्ण जी की कथाएं भारत के विभिन्न राज्यों में जो विदेशों में भी भिन्न-भिन्न तरीकों को अलग-अलग कथाएं की जाती है इसमें एक जगह की कथा का मैक्सिमम लगभग 8 से 10 लख रुपए का खर्च लगते हैं

3 thoughts on “Bageshwar dham vivah महाशिवरात्रि को 151 बेटियों का विवाह बागेश्वर महाराज का बड़ा आदेश”

Leave a Comment

Discover more from Ladli Bahna Yojana

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading