Bageshwar dham धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन: बागेश्वर धाम की किताब का क्या नाम है

Bageshwar dham धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन: बागेश्वर धाम की किताब का क्या नाम है नमस्कार दोस्तों जय श्री राम भक्तों आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को बताने वाले हैं बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा लिखित पुस्तक के बारे में जी हां दोस्तों बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा अपने जीवन काल में एक पुस्तक लिखी गई है जिसमें उन्होंने इंसान को इंसान बनाने के लिए सनातन धर्म का विमोचन किया है जी हां दोस्तों शनिवार के दिन 3 फरवरी 2024 को दिल्ली में पुस्तक का विमोचन किया गया है धीरंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा लिखित पुस्तक सनातन धर्म क्या है उन्होंने यह पुस्तक अपनी स्वयं के हस्तलिखित द्वारा बनाई है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया मैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा लिखित पुस्तक सनातन धर्म क्या है का विमोचन किया गया है यह पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के समय भाजपा के कई भ्रष्ट नेता भी उपस्थित रहे हैं इस पुस्तक में कहा गया है कि सनातन धर्म इंसान को इंसान बना देता है धर्म धारण का विषय चुनाव है चुनाव है सनातन धर्म सबसे प्राचीन धर्म है अनादि अनंत काल से सनातन धर्म चल रहा है इसमें इंसान को इंसान बनाने की अवधारणा बताई गई है सनातन धर्म में संपूर्ण भौतिक बात को भी उतर गया है चार वेदों का रहस्य धीरेंद्र शास्त्री जी ने सनातन धर्म क्या है मैं चारों वेदों उपनिषदों का सार इस पुस्तक में समाहित है।

बागेश्वर धाम द्वारा लिखित पुस्तक का क्या नाम है

बस धाम पंडित दिन कृष्ण शास्त्री जी द्वारा लिखित पुस्तक को लिखने में कम से कम 2 वर्ष का समय लगा है आपको जानकारी के लिए बता देगी पिछली बस एकांत बस में गए थे महाराज जी उसे समय उन्होंने महाराज के मन में एक विचार आया जिसे उन्होंने एकांत बस की साधना की पहचान किताब लिखना शुरू किया बागेश्वर धाम पंडित दिन कृष्ण शास्त्री जी द्वारा लिखित पुस्तक सनातन धर्म क्या है 3 फरवरी 2024 को दिल्ली में किया गया है अर्थात 3 फरवरी 2024 को यह किताब लॉन्च की गई है Sanatan Dharm kya hai सनातन धर्म क्या है यह इंसान को इंसान बनाने की प्रेरणा देता है।

इसे भी पढ़ें ::–Bageshwar dham इस वर्ष 151 सामूहिक कन्या विवाह मिलेगा इतना उपहार

सनातन धर्म क्या है

हमारा सनातन धर्म इंसान को इंसान बनाता है धर्म धारण का विषय प्राण है जिसमें सनातन धर्म सभी धर्म में सर्वोपरि है सनातन धर्म को जन्म लेना ही ज्ञान है जो इस धर्म को प्रकट करना विज्ञान है लेकिन हमारे देश के अधिकतर युवा बुजुर्ग बच्चे सनातन धर्म को नहीं जानते हैं आखिर सनातन धर्म का सिद्धांत क्या है बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित दिन कृष्ण शास्त्री जी द्वारा कांस्टीट्यूशन क्लब इंडिया में सनातन धर्म पुस्तक का विमोचन किया गया है उन्होंने इसी वक्त यह सभी बातें कहीं हैं।

सनातन धर्म क्या है पुस्तक की विस्तृत चर्चा

इस अवसर पर धीरेंद्र शास्त्री ने पुस्तक रचना की पृष्ठभूमि और भूमिका पर विचार प्रकट करते हुए धीरेंद्र शास्त्री जी ने कहा कि ‘द केरला स्टोरी” में पूछा गया था कि सनातन धर्म क्या है। बच्चों को पता नहीं था कि सनातन धर्म क्या है। इस पुस्तक में बताया गया है कि सनातन धर्म क्या है। जिसने भी इस पुस्तक को पढ़ा वह कभी भटेगा नहीं उन्होंने कहा कि हम स्कूल के पाठयक्रम में यह किताब शामिल कराए जाने की बात नहीं करते लेकिन जब हर बच्चे के बस्ते में यह किताब रहेगी तो बच्चा अपने धर्म के प्रति जागरूक होगा वहीं इस अवसर पर परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद ने सनातन पर लोगों का ज्ञानवर्धन करते हुए आज के समय में इस पुस्तक के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि यह पुस्तक इस देश की धरोहर है जो अनंत अनादि काल तक युवाओं का मार्गदर्शन करेगी।

FAQ

1.बागेश्वर धाम की पुस्तक का क्या नाम है

बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा लिखित पुस्तक सनातन धर्म क्या है

2. बागेश्वर धाम की पुस्तक विमोचन कब किया गया

बागेश्वर धाम द्वारा लिखित पुस्तक कभी मोचन दिल्ली कांस्टीट्यूशन क्लब इंडिया 3 फरवरी 2024 को किया गया है

3. सनातन धर्म कितना पुराना है

सनातन धर्म वैदिक काल की उपनिषदों से ही सनातन धर्म का नाम मिलता है सनातन धर्म आदि अनंत काल का धर्म है सनातन’ का अर्थ है – शाश्वत या ‘सदा बना रहने वाला’, अर्थात् जिसका न आदि है न अन्त

2 thoughts on “Bageshwar dham धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन: बागेश्वर धाम की किताब का क्या नाम है”

  1. I will immediately seize your rss feed as I can not in finding your e-mail subscription hyperlink or newsletter service.
    Do you’ve any? Please allow me know so that I could subscribe.
    Thanks.

    Reply

Leave a Comment

Discover more from Ladli Bahna Yojana

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading