Bageshwar dham Kanya vivah बागेश्वर धाम पर 151 कन्या विवाह की लिस्ट जारी जय श्री राम जय बागेश्वर धाम करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र एवं संतों की तपोस्थली भूमि बागेश्वर धाम पर इस बार 151 सामूहिक कन्या विवाह का कार्यक्रम होने जा रहा है बागेश्वर धाम पर बहुत तेजी से तैयारी की जा रही है आप सभी को जानकारी के लिए बता दें दोस्तों की बागेश्वर धाम पर हर वर्ष कई प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान होते रहे हैं लेकिन इस बार कुछ अनोखा धार्मिक अनुष्ठान होने जा रहा है आप सभी लोग भी इस धार्मिक अनुष्ठान के साक्षी बन सकते हैं बागेश्वर धाम पर 151 सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि के महापर्व पर कन्याओं के पीले हाथ किए जाएंगे आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप लोगों को बताने जा रहे हैं कि रविवार को पत्रकार वार्ता में बागेश्वर धाम महाराज पंडित कृष्ण शास्त्री जी से मीडिया रिपोर्टरों ने पूछे अनोखे सवाल जो हम आपको बताने जा रहे हैं आर्टिकल को पूरा पढ़ें जिससे आपको सही जानकारी प्राप्त हो सकें।
बागेश्वर धाम पर होने वाले 151 कन्या विवाह
आप सभी लोगों को जानकारी के लिए बता दें कि बागेश्वर धाम पर ऐसी बेटियों की शादी की जाती है जो बिल्कुल भी गरीब आशा है अनाथ बेटियां हैं जिनके माता-पिता शादी करने के योग्य नहीं है ऐसी कन्याओं की शादी धाम पर हर वर्ष की महाशिवरात्रि की महापर्व पर कन्याओं की शादी की जाती है आप लोगों को जानकारी के लिए बता दें कि शादी के लिए 1426 फार्म धाम पर प्राप्त हुए थे जिसमें से 408फॉर्म ऐसे थे जिनके पूरे डॉक्यूमेंट नहीं जमा थे वह 1018 फॉर्म ऐसे रखे गए थे जो पूर्ण रूप से सही साबित थे इनकी निगरानी बागेश्वर धाम के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर आर्थिक स्थिति की पदक की इसके बाद जो वास्तविकता में अनाथ आशा है बेटियां थी उनके फार्म चुने गए हैं जिसमें 10 दिव्यांग, 24 अनाथ, 59 पितृहीन, 10 मातृहीन कन्याओं के होंगे हाथ पीले।
इसे भी पढ़े Bageshwar dham vivah महाशिवरात्रि को 151 बेटियों का विवाह बागेश्वर महाराज का बड़ा आदेश
सनातन धर्म क्या
Bageshwar dham 151 बेटियों की लिस्ट
बागेश्वर धाम पर होने वाले हर वर्ष की भांति कन्या विवाह मा महोत्सव में जिन वीडियो का चयन किया गया है उनके नाम महाराज जी ने घोषित कर दिए गए हैं आप भी स्वयं वीडियो देख सकते हैं वीडियो नीचे बताया गया है बागेश्वर धाम पर 1426 फॉर्म शादी के लिए प्राप्त हुए थे जिसमें 6 राज्यों की बेटियों का चयन किया गया है देश के 6 राज्यों की 151 बेटियों को परिणय सूत्र में बांधा जाएगा जिन 151 कन्याओं का चयन किया गया है उनमें छतरपुर जिले से 75, पन्ना से 14, टीमगढ़ से 10, झांसी से 7, दमोह से 7, महोबा से 7, सागर से 4, सतना से 4 बेटियां शामिल हैं। इन कन्याओं में 10 दिव्यांग कन्याएं भी शामिल हैं। इसके अलावा 24 कन्याओं के सिर से माता-पिता का साया उठ चुका है। 59 ऐसी कन्याएं है जिनके पिता देवलोक चले गए हैं।
इन बेटियों की होगी शादी, बागेश्वर महाराज ने जारी की सूची | Bageshwar Dham Sarkar#BageshwarDhamSarkar #bageshwardham pic.twitter.com/U9zr8rLVPy
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) February 12, 2024
बागेश्वर धाम महाराज की आगामी कथा कहां पर होगी
बागेश्वर धाम पीठ पंडित पीठाधीश्वर भीम कृष्ण शास्त्री जी की कथाएं वैसे तो देश विदेश में चलती हैं देश के कोने कोने में बागेश्वर धाम की कथाओं का सीधा प्रसारण किया जाता है इस बार आपको बता दें कि 14 फरवरी 2024 को बागेश्वर धाम महाराज जी की कथा बागेश्वर धाम पर ही होने जा रही है जिसमें आप सभी लोग सादर आमंत्रित रहेंगे 14 फरवरी से 18 फरवरी के मध्य महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के मुखारविंद से राम कथा का रसपान कराया जाएगा। इसके बाद 27 फरवरी से 29 फरवरी के मध्य राष्ट्रीय कवि ड्रॉ कुमार विश्वास के मुखारविंद से राम कथा का रसपान होगा।
इसे भी जानें Pm aawas Yojana gramin New list 2024नए साल 2024 की ग्रामीण आवास योजना की लिस्ट जारी जल्दी करें अपना नाम चेक
“बुंदेलखंड के महाकुंभ”
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) February 13, 2024
आप सभी का स्वागत बंदन अभिनंदन…लाखों की संख्या में भक्त श्रद्धालु…संत-वृन्द के दर्शन…सिनेसितारे क्रिकेटर भजन गायक हॉलीवुड बॉलीवुड के सितारे और राजनीति दुनिया के सितारे भी पूज्य सरकार के इस पुनीत कार्य में शिरकत करने आ रहे है…आप सभी भी पधारो…… pic.twitter.com/szvwsJCaM2
FAQ
1. बागेश्वर धाम की आगामी कथा कहां पर होगी
बागेश्वर धाम की आगामी कथा 14 फरवरी 2024 से 18 फरवरी के मध्य बागेश्वर धाम ग्राम गढ़ा आश्रम पर ही होने वाली है
2. बागेश्वर धाम बेटियों की शादी में कितना दहेज मिलेगा
बागेश्वर धाम पर 8 मार्च महाशिवरात्रि पवन पदम पर होने वाले सामूहिक कन्या विवाह में बेटियों को दहेज प्रथा के रूप में ग्रस्त जीवन का संपूर्ण सामान के साथ-साथ सभी बेटियों को एक एक मोटरसाइकिल भी दी जाएगी
Jay shree ram 🙏🙏