Dandraua dham sarkar : दंदरौआ धाम कैसे जाए संपूर्ण जानकारी

Dandraua dham sarkar : जय दंदरौआ धाम सरकार की दोस्तों आज हम दोस्तों आपको एक ऐसे पवन मंदिर के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर जाने से श्रद्धालुओं का मानना है कि उनके सभी कष्ट और रोगों का निधन हो जाता है, उस पावन स्थान के बारे में आपको सारी जानकारी देने वाले हैं, उस पावन स्थान का नाम Dandraua dham sarkar है, क्या आप भी दंदरौआ धाम सरकार के दरबार में जाना चाहते हैं, यदि आप दंदरौआ धाम सरकार के दरबार में जाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें, ताकि आपको Dandraua dham sarkar के दरबार में जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना करना ना पड़े, इसलिए धाम पर जाने से पहले आपको पूरी जानकारी जान लेनी चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि, दंदरौआ सरकार धाम कहा हैं, कानपुर से दंदरौआ धाम कैसे जाए, ग्वालियर से दंदरौआ धाम कैसे जाएं, दंदरौआ धाम की कथा, दंदरौआ धाम फोटो, आज हम दोस्तों इन सभी प्रश्नों के उत्तर इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं, इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

दंदरौआ धाम कहा हैं

जानकारी के तौर पर आपको बता दें कि, दंदरौआ धाम मध्यप्रदेश के भिंड जिला, तहसील मेहगांव, के एक छोटे से गांव का नाम दंदरौआ है, और दोस्तों उसी गांव में स्थित एक पावन मंदिर है, उसी पावन मंदिर का नाम दंदरौआ सरकार रखा गया है, और दोस्तों दंदरौआ धाम सरकार डॉक्टर हनुमान के नाम से भी जाने जाते हैं, उसी मंदिर का दूसरा नाम डॉक्टर हनुमान भी रखा गया है, इसे लोग दोनों नाम से जानते हैं।

पता : जिला भिंड, तहसील मेहगांव, ग्राम दंदरौआ।

दंदरौआ धाम में क्या होता है ?

दोस्तों यदि आप दंदरौआ हम जाना चाहते हैं, तो आप धाम पर जाने से पहले जान लेने की दंदरौआ धाम में क्या होता है, दंदरौआ धाम लोग क्यों जाते हैं, जानकारी के लिए दोस्तों आपको बता दें कि, श्रद्धालुओं का मानना है कि दंदरौआ धाम सरकार के पावन मंदिर के पांच परिक्रमा करने से सारे कस्टो का निवारण हो जाता है, और बताया जा रहा है कि दंदरूआ धाम सरकार के दरबार में कैंसिल जैसी बीमारी ठीक हो जाती है, इसीलिए दंदरौआ धाम सरकार का दूसरा नाम डॉक्टर हनुमान रखा गया है, आईए जानते है कि दंदरौआ धाम कब जाना चाहिए ।

इसे भी पढ़े ,

दंदरौआ धाम कब जाना चाहिए ?

जैसा कि दोस्तों आपको पता ही होगा कि, अभी बागेश्वर धाम पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, लेकिन बागेश्वर धाम जाने के लिए बागेश्वर धाम के बाबा जी ने बताया कि बागेश्वर धाम कब जाना चाहिए, और कितनी बार जाना चाहिए, बागेश्वर धाम के बाबा जी ने कहा कि बागेश्वर धाम पर आप मंगलवार को जाएं या फिर शनिवार को जाएं, वैसे ही दंदरौआ धाम के पावन स्थान पर हमें मंगलवार या शनिवार के दिन ही जाना चाहिए, क्योंकि मंगलवार और शनिवार हनुमान जी का दिन माना जाता है, और दंदरौआ धाम सरकार में हनुमान जी की ही कृपा से सभी कस्टो का निवारण होता है, इसलिए हमें दंदरौआ धाम या बागेश्वर धाम शनिवार या मंगलवार को जाना चाहिए।

दंदरौआ धाम की महिमा ?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, दंदरौआ धाम सरकार पूरे भारत देश में विख्यात पवन स्थान है, क्योंकि दंदरौआ धाम सरकार मैं हनुमान जी की मूर्ति नित्या की मुद्रा में है, इसलिए दंदरौआ धाम पूरे भारत देश में प्रसिद्ध धाम है, दंदरौआ धाम सरकार की महिमा इस प्रकार है, दंदरौआ धाम सरकार के इस पावन मंदिर से ऐसे ऐसे लोग सही हो चुके हैं, जिन्होंने अपने जीवन की आशा तोड़ दी थी, जैसे कि कैंसिल वाले लोग भी यहां पर ठीक हो जाते हैं, और श्रद्धालुओं का मानना है, कि यहां पर आने से आपके सभी कस्टम को दंदरौआ धाम सरकार के डॉक्टर हनुमान जी दूर कर देते हैं।

dandraua sarkar photos

दंदरौआ धाम कैसे जाएं संपूर्ण जानकारी ?

दोस्त यदि आपदा निरहुआ धाम पर जाना चाहते हैं, तो आप दुनिया के किसी भी कोने से दंदरौआ धाम बड़ी आसानी से पहुंच सकते, दंदरौआ धाम पर आने के लिए आपको इंटरनेट पर सर्च करना है, आप जिस जगह से आना चाहते हैं, उसे जगह से ग्वालियर रेलवे स्टेशन जंक्शन सर्च कर ले, आपको हर जगह से ग्वालियर के लिए ट्रेन और बस की सुविधा मिल जाएगी, आपको सबसे पहले ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आना होगा, क्योंकि ग्वालियर से दंदरौआ धाम की दूरी मात्र 56 किलोमीटर है।

अब आप ग्वालियर से दंदरौआ धाम यदि शेयरिंग कर से जाना चाहते हैं, तो आपको वहां पर बहुत सी शेयरिंग कर गाड़ियां मिल जाएंगी, जो आपको बारादरी तक पहुंचा देंगी, बारादरी से थोड़ी आएंगे दंदरौआ धाम है, आपको ग्वालियर रेलवे स्टेशन से दंदरौआ तक का लगभग किराया 170 रुपए लगेगा, और यदि आप अपनी पर्सनल गाड़ी से जाते हैं,तो आपको पहले बारादरी जाना होगा, फिर आपको 30 किलोमीटर आगे दंदरौआ धाम मिलेगा, और यदि आप ऑटो को बुक करते हैं,तो आपका 1600 सो रुपए लगभग खर्च होगा,और ज्यादा जानकारी के लिए आप, गूगल मैप का इस्तेमाल कर सकते हैं, और आप किसी से भी पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Discover more from Ladli Bahna Yojana

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading