PMEGP योजना के आधार पर आधार कार्ड से 10 लाख तक का लोन

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (PMEGP) के तहत देश के ग्रामीण ओर शहरी लोगों को इस योजना का राष्ट्रीय स्तर पर लाभ मिलेगा, एवं योजना के अंतर्गत आप सूक्ष्म, लघु और माध्यम उद्योग खोलने के लिए ऋण निकाल सकते है इस योजना मे लाभार्थी को लागत का 15% से 35% सब्सिडी के रूप में मिल सकती है। PMEGP योजना के आधार पर आधार कार्ड से 10 लाख तक का लोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन आपको बता दूँ कि इस योजना के अंतर्गत आप 5 लाख से 10 लाख तक का लोन ले सकते है वो कैसे अगर जानना है तो आगे पूरा पढ़े.

PMEGP योजना केआधार पर आधार कार्ड से 10 लाख तक का लोन

आपके दिमाग है ये सवाल जरूर उठे होगे कि हम आवेदन कैसे करें, पूरी जानकारी कैसे प्राप्त करें, हम कौन-सा उद्योग खोले,अधिकतम ऋण कितना ले सकते है तो इन सभी प्रश्नों के जबाव इस पूरे आर्टिकल में दी गई है तो पूरा पढे़।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ऋण योजना|PMEGP ऋण योजना –

योजना के अंतर्गत पाठ्य सूची –

योजनाPMEGP योजना
कब से शुरूअगस्त 2008
किसने शुरू की पीएम मनमोहन सिंह
ऋण राशि5 लाख से 10 लाख तक
कौन से उद्योगों सूक्ष्म,लघु और माध्यम
आवेदन ऑनलाइन
बेवसाइट लिंकhttps://kviconline.gov.in/
पूरा नामप्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
(Prime Ministers Employment Generation program)
सब्सिडी 15% से 35% तक
ऋण कितना % चुकाना……..
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में 18 वर्ष से अधिक के सभी लोग आवेदन कर सकते हैं।

PMEGP क्या है ?

इस योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना(Prime Ministers Employment Generation Program) हैं। इस योजना में ग्रामीण और शहरी लोगों को आपना स्वयं का उद्योग का आवसर मिलता है जिसमें सरकार इस योजना के तहत लोगों को ऋण देती है जिससे सभी लोग अपना-आपना सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्योग खोल सके ।

इसे भी पढ़ें::–

PMEGP योजना के निम्नलिखित उद्देश्य हैं जो नीचे दियें गये है-

  • ये योजना गाँव और शहरों की अन-उपजाऊ(बंजर भूमि) जमीन को उद्योग भूमि बनाना चाहते है।
  • सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को बड़ावा देने के लिए
  • गाँव से शहर की ओर पलायन कम करने के लिए इस योजना को ऋण के रूप में चलाया जा रहा है।
  • आत्मनिर्भर भारत वनाने की मुहीम को लेकर घर-घर उद्योग के लिए
  • इसमें कुछ उद्योग छोड़ कर सभी उद्योग सामिल किये गये है।

PMEGP योजना का उद्देश्य –

PMEGP के लाभ –

PMEGP के लाभ जो इस प्रकार है-

  • गरीब लोग को स्वयं का उद्योग खोलने का अवसर मिलेगा।
  • बेरोजगार और युवाओं को रोजगार
  • वित्तीय कर्ज के लिए सेठो और साहूकारों से कम निर्भर
  • भारत मे अपनत्व व एकता का भाव
  • बंजर भूमि का सद-उपयोग

विवरण –

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत भारत के के सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्योग को बड़ावा मिलेगा जिसमें 5 लाख से लेकर 10 लाख तक का Laon मिल सकता है

PMEGP योजना के लिए पात्रता\कौन-कौन आवेदन कर सकता है –

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता कि आवश्यकता होगी जो इस प्रकार से–

  • भारत की नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए ।
  • आपकी आयु 18 वर्ष होना चाहिए ।
  • कम -कम कक्षा – 8 वीं पास जरूरी है तभी आपको सेवा क्षेत्र मे 5 लाख और विनिर्माण क्षेत्र में 10 लाख रुपये का लोन मिल पायेगा।
  • स्वयं सहायता समूह का हिस्सा होना अनिवार्य है।
  • सोसायटी के आपका पंजीयन होना और 1860 के तहत पंजीकृत
  • उत्पादक सहकारी समितियों से जुड़े
  • धर्मार्थ ट्रस्ट …

आवश्यक दस्तावेज –

PMEGP ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए जो इस प्रकार से है-

  1. आधार कार्ड
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. समग्र आईडी
  4. मोबाइल नंबर
  5. पासपोर्ड साइज फोटो
  6. जो भी विशेष श्रेणी प्रमाण पत्र
  7. परियोजना रिपोर्ट
  8. अन्य आवश्यक दस्तावेज-

PMEGP ऋण योयना के माध्यम से आप कितनी सब्सिडी ले सकते है

लाभार्थी श्रेणियाँलाभार्थी हिस्साशहरी सब्सिडी दरग्रामीण सब्सिडी दर
सामान्य10%15%25%
विशेष5%25%35%
सबसे ज्यादा लाभ ले सकते है—

PMEGP ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

PMEGP ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए सबसे पहले आपको सरकारी बेवसाइट है उसका सही चुनाव कर उस पर क्लिक कर बेवसाइट के अन्दर चले जाना है और निम्नलिखित स्टेप्स को फोलो कर आवेदन प्रक्रिया शुरू करना है जो इस प्रकार –

  • सबसे पहले आपको PMFGP पर क्लिक करें और सरकारी बेवसाइट पर जाए।
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन के लिए आवेदन / होम पर जाकर सभी पॉइट देखना है ।
  • अगला स्टेप आवेदन फॉर्म भरना है तो जिसमें नाम, गतिविधि प्रक्रिया पूरी कर सबमिट करें
  • सभी स्टेप पूरे करने के बाद ……
  • दस्तावेज को अपलोड कर पूरा कर देना है
  • सब होने के बाद आपके मोबाइल पर मेल आ जायेगी।

PMEGP से संबंधित प्रश्न(FAQ) –https://www.kviconline.gov.in

PM Vishwakarma Yojana online प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना मैं आवेदन कैसे करेंPM किसान सम्मान निधि की 17वीं जल्द होगी आपके खाते में
भारत का मध्य प्रदेश https://ladlibahnayojana.net/mp-kee-38-yojanao-par-vitteey-rok/#google_vignette

प्रश्न- PMEGP सब्सिडी क्या है ?

पीएमईजीपी लोन योजना के लिए आवेदन किये हुए सभी को सब्सिडी का ज्ञान होना आवश्यक है तो ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को 35% सब्सिडी एवं जो शहरी क्षेत्र के नागरिकों को 25% सब्सिडी प्रदान की जाएंगी।

प्रश्न- PMEGP के अंतर्गत अधिकतम परियोजना लागत ?

प्रश्न- PMEGP के अंतर्गत कौन से व्यवसाय आता है ?

इस परियोजना में कई प्रकार के सेवा क्षेत्र में कार्य उद्योग आते है जैसे कि- ट्रांसपोर्ट, पोल्ट्री फार्म, डेयरी और मधुमक्खी पालन तथा अन्य कई योजना शामिल है।तो इस परियोजना के तहत 10 लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक मिल सकता है….

प्रश्न- PMEGP के ऋण प्राप्त करने में कितना समय लगता है ?

प्रश्न- PMEGP के लिए अधिकतम ऋण सीमा क्या है ?

प्रश्न- क्या PMEGP ऋण में ब्याज नहीं लगता है ?

PMEGP योजना के तहत आपको बता दे कि ऋण लेने के बाद से सभी के मन मे सवाल आता है कि ब्याज कितना लगता है तो जब भी 1000 से 25 हजार तक का लोन लेते है तो 12% ब्याज लगता है लेकिन जब आप 25 हजार से 10,00,000 रुपये का लोन लेते है तो आपको 15.5% लोन देना पड़ता है।

प्रश्न- PMEGP लोन कैसे लिया जाता है ?

प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना 2024 में लोन लेने के लिए सरकारी वेवसाइट पर जा पेज के अन्दर आपको मिल जायेगी।

प्रश्न- PMEGP का लाभ कौन उठा सकता है ?

प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना 2024 में जो भी 18 साल से अधिक के हो गये है वो सभी लोग इस योजना का लाभ ले सकते है ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now