नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप लोगों को बताने वाले हैं धर्म अवस्था पर विश्वास रखने वालों के लिए डॉक्टर हनुमान जी के बारे में दोस्तों डॉक्टर हनुमान मंदिर कहां पर है कैसे जाएं दंदरौआ धाम क्यों प्रसिद्ध है दंदरौआ धाम जाते ही डॉक्टर हनुमान जी दुनिया की सभी बीमारियों का करते हैं इलाज जी हां दोस्तों वहां पहुंचते ही सभी बीमारियों को निदान हो जाता है अब आप लोग सो रहे होंगे यह धाम कहां पर है कैसे जाएं कहां से जाएं कितना खर्चा आएगा जैसे कि दोस्तों देश दुनिया से बागेश्वर धाम लोग आते हैं इस तरह से पूरे देश और दुनिया से लोग दंदरौआ धाम पहुंचते हैं धाम पर लाखों की जनता मंगलवार को और शनिवार को देखी जाती है आईए जानते हैं दंदरौआ धाम के बारे में संपूर्ण जानकारी क्या है।
दंदरौआ धाम क्यों प्रसिद्ध है
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में स्थित डॉक्टर हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर है जहां पर लोग हनुमान जी को डॉक्टर के रूप में पूछते हैं यहां पर लोग किसी भी बीमारी को लेकर पांच परिक्रमा लगते हैं और वहां की भभूति लगा लेते हैं तो बीमारी का निदान तुरंत हो जाता है यह के पुजारी अवधेश शर्मा जी ने बताया कि इस स्थान पर आकर गायों के स्तनों से दूध झरने लगता था इस स्थान की खुदाई कराने पर पहले बाबड़ी निकली बाबड़ी में से हनुमान के विग्रह का प्रकाट्य हुआ था। यहां मंदिर बनाकर स्थापित किया गया।
Dandraua dham दंदरौआ धाम कहा पर है डॉक्टर हनुमान मंदिर की संपूर्ण जानकारी दंदरौआ धाम कैसे जाए
इसे भी पढ़ें :–Dandraua dham sarkar : दंदरौआ धाम कैसे जाए संपूर्ण जानकारी
दंदरौआ धाम कहां पर है
दोस्तों आपको जानकारी के लिए बता दें कि दंदरौआ धाम मध्य प्रदेश के भिंड जिले में स्थित है जैसे कि आप लोगों को पता है कि मध्य प्रदेश में ही दूसरा धाम बागेश्वर धाम स्थित है
दंदरौआ धाम mp में जिला भिंड, तहसील मेहगांव, के छोटे से गांव का नाम दंदरौआ है जहां पर डॉक्टर हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर है जिसे दंदरौआ धाम के नाम से जाना जाता है।
दंदरौआ धाम कैसे पहुंचे
प्रिय भक्तों अगर आप दंदरौआ धाम जाना चाहते हैं और आप सोच रहे हैं कि हम दंदरौआ धाम डॉक्टर हनुमान मंदिर कैसे पहुंचे तो आप बिल्कुल भी चिंता ना करें इसके लिए मैं आपको बड़ी आसान रास्ता बताऊंगा धाम पर जाने के लिए वेसे तो आप कहीं से भी बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं लेकिन इसके मुख्य तीन मार्ग ही चर्चित है जैसे ग्वालियर से धाम पहुंच सकते हैं आप भिंड से दंदरौआ धाम पहुंच सकते हैं डबरा से भी बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं ग्वालियर से दंदरौआ धाम की दूरी 56 किलोमीटर है।
मालनपुर-गोहद होकर भी दंदरौआ धाम पहुंचा जा सकता है।
डबरा से होकर दंदरौआ धाम की दूरी 67 किलोमीटर के लगभग है
भिंड जिले से भी दंदरौआ धाम दूरी 40 km है इटावा कानपुर से आने वाले लोग इसी मार्ग का उपयोग करते हैं।
यह भी जानें:– Pm aawas Yojana gramin New list 2024नए साल 2024 की ग्रामीण आवास योजना की लिस्ट जारी जल्दी करें अपना नाम चेक
आपके यहां से कितने किलोमीटर की दूरी पर है दंदरौआ धाम
दोस्तों मैं आपको आज 7 बड़े शहरों से दंदरौआ धाम की दूरी बताने वाला हूं आप किसी भी शहर से हैं वही आसानी से पहुंच सकते हैं
आप किसी भी क्षेत्र से ग्वालियर पहुंच सकते हैं ग्वालियर बस स्टैंड से 56 किलोमीटर की दूरी पर दंदरौआ धाम है वहां से या बस से पहुंच सकते हैं।
कानपुर से दंदरौआ धाम की दूरी 227 किलोमीटर है जिसमें आपको 327 रुपए का टोल टैक्स लगेगा।
इटावा से दंदरौआ धाम 75 किलोमीटर की दूरी पर है।
आगरा से दंदरौआ धाम 141 किलोमीटर की दूरी पर है।
दिल्ली से दंदरौआ धाम 413 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
झांसी से दंदरौआ धाम 125 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
1 thought on “Dandraua dham दंदरौआ धाम कहा पर है डॉक्टर हनुमान मंदिर की संपूर्ण जानकारी दंदरौआ धाम कैसे जाए”