Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम पर कब लगेगा 3 दिन का दरबार जानें

बागेश्वर धाम के चमत्कारी गुरु की बात करें तो उनके सिर पर अपने दादा गुरु और संन्यासी बाबा के साथ – साथ श्री स्वंयभू हनुमान जी का विशेष आशीर्वाद है, इस बजह से उनके पास जो भी भक्त जिस भाव से गुरु जी के पास आते है तो गुरु जी उन सभी भक्तों की अर्जी श्री बाला जी सरकार के चरणो में लगाते है जिससे बाला जी सरकार  जो भी गुरु जी को प्रेरणा देते है, उसको गुरु जी अपने पर्चे में लिखकर बाला जी के भक्तों की समस्याओं को बताकर उन समस्याओं से कैसे छुटकार पाये ये सब बताते है और सभी भक्तों को बालाजी से जुड़ने के लिए प्रैरित करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम पर कब लगेगा 3 दिन का दरबार जानें
Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम पर कब लगेगा 3 दिन का दरबार जानें

अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने अपनी कथा के बाद यह घोषणा कर दी की 01 जुलाई से 03 जुलाई 2024 तक बागेश्वर धाम में दरबार लगेगा तो उनका कहना है कि यह सूचना जन जन तक पहुंचाना है ताकि सभी भक्त गण अपने बाला जी की असीम कृपा को पा सके और अर्जी लगा सके ।

बागेश्वर धाम स्थान

यह पावन तीर्थ मध्य प्रदेश के शिल्प जिला छतरपुर की छोटी-सी तहसील राजनगर के अंतर्गत ग्राम गढ़ा में स्थित विश्व प्रसिध्द तीर्थ बागेश्वर धाम जिनकी ख्याति देश-विदेश में सर चड़के फेल रही है। बागेश्वर धाम सरकार कहे जाने वाले परम् पूज्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के माध्यम से स्वंयभू हनुमान जी की दिव्य भूमि की ख्याति देश-विदेश  में हुई है, यहां बाला जी सरकार ने कलयुग में अपने होने का सबको आवास कराया है कि जिस प्रकार से भगवान राम ने कहां था की हे हनुमान तुम कलयुग में भी अपने भक्तों का कल्याण कर उनका उध्दार करोंगे ।

इस पावन धरा के बालाजी अर्जी के माध्यम से सभी भक्तों की समस्याओं का समाधान करते है और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर परम् पूज्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को अपने सभी भक्तों की समस्या सुनने का माध्यम बनाया ।

अर्जी से पर्ची कैसे खुलती हैः-

बाबा जी का कहना है कि अगर आप चाहते है कि आपकी अर्जी लगे और पर्चा वने तो आपको उसके लिए बागेश्वर धाम की पेशी करना जरूरी है इससे क्या होगा कि आपकी अर्जी जल्दी लगेगी ।

बागेश्वर धाम में दरबार कब लगेगा जाने –

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आज एक वीडियो के माध्यम से बाताया कि 01 जुलाई से 03 जुलाई तक जनमत दरबार लगाया जायेगा और उनका कहना है कि यह जानकारी जन जन तक पहुंचाने कि जरूरत है ताकि सभी बाला जी भक्त अपने समाधान पा सके तो आप सभी से मेरा विनम्र निवेदन है कि यह ऑटिकल सभी तक पहुंचाए ।

बागेश्वर धाम में दरबार कब लगेगा?


बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का कहना है कि 01 जुलाई से 03 जुलाई तक सामूहिक अर्जी और दरबार लगाया जायेगा ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now