Bageshwar dham बागेश्वर धाम पर घर बैठे अर्जी कैसे लगाए मिलेंगे यह पांच संकेत

Bageshwar dham बागेश्वर धाम पर घर बैठे अर्जी कैसे लगाए मिलेंगे यह पांच संकेत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bageshwar dham ::- बागेश्वर धाम पर घर बैठे अर्जी कैसे लगाए मिलेंगे यह पांच प्रकार के संकेत आप सभी भक्ति प्रेमियों को आज के इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी देने जा रहे हैं जिसमें आप लोगों पर घर बैठे ही बागेश्वर धाम की पूरी कृपा आपके ऊपर बरसती रहेगी इस आर्टिकल में हम आप लोगों को बताएंगे कि अगर आप बागेश्वर धाम के भक्ति हैं और आप घर बैठे ही बागेश्वर धाम पर अर्जी लगाने के उत्सुक हैं और धाम पर हर मंगलवार नहीं आ पाते हैं तो आप घर बैठे ही अपनी अर्जी लगा सकतेहैं आपकी अर्जी पूर्ण होनेपर धाम सेआपको बाला जी की कृपा से आपको कुछ संकेत प्राप्त होंगे जी जिन संकेतों से आपको मालूम पड़ जाएगा की हमारी अर्जी स्वीकार कर ली गई है।

अगर आपका कोई काम बिगड़ा हुआ है या कोई काम पूरा नहीं हो रहा, तो आप यहां अपनी अर्जी लगा सकते हैं। कई लोगों को बागेश्वर धाम सरकार के पास अपनी अर्जी तो लगानी है लेकिन इन्हें यहीं नहीं पता है कि बागेश्वर धाम में किस तरह अर्जी लगाई जाती है। तो आइए आज इस आर्टिकल के जरिए जनते हैं कि आप बागेश्वर धाम जाकर या घर बैठे ही किस तरह अपनी अर्जी लगा सकते हैं।

यह भी जानें ::–Bageshwar dham Katha list 2024 बागेश्वर धाम आगामी कथा लिस्ट 2024

बागेश्वर धाम पर अर्जी कैसे लगाए How to apply sitting at home

जय श्री राम भक्तों अगर आपकी कोईभी मनोकामना पूरी नहीं हो रही हो या कुछ अधूरा काम लटका हुआ है कुछभी बिगड़ा हुआ है आपकी शादी नहीं हो रही है आप किसी प्रकाश की परेशानी निजाद नहीं पा रहे हैं तो आप बागेश्वर धाम पर पहुंच कर अपनी अर्जी बांध सकते हैं अर्जी तीन प्रकार के कपड़ों में बांधी जाती है जिसमें अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग कपड़े बनाए गए हैं अगर आपकी शादी नहीं हो रही है तोआप पीले कपड़े मै पांच लॉन्ग के साथ एक नारियल बांध कर धाम पर मन में मनोकामना बोलते हुए नारियल को बांध दें। अर्जी बांधने के बाद आपको 11या 21 मंगलवार को पेशी करनी होती है।

अर्जी तीन प्रकार के कपड़ों में बांधी जाती है

क्रमांककपड़ाअर्जी की मनोकामना
1लाल कपड़ादांपत्य जीवन में सभी प्रकार की परेशानी को दूर करनेके लिए
2पीला कपड़ाशादी की मनोकामनाएं अगरआपकी शादी नहीं हो रही है तो पीले कपड़े में अजब बहुत है
3काला कपड़ा भूत बाधा प्रेत बाधा के लिए
इसे भी पढ़ें::–Ladli bahna aawas Yojana New list 2024 लाडली बहना आवास योजना की लिस्ट में कैसे देखें

घर बैठे अर्जी कैसे लगाए

कोई भी व्यक्ति बागेश्वर धाम के लिए घर बैठे अपनी अर्जी आसानी से लगा सकता है। घर पर सबसे पहले खान-पान पर विशेष ध्यान देना है आपको लहसुन प्याज मास मदिरा आदि घर में कुछ नहीं करना है अब आप अर्जी लगने के लिए तैयार हैं आपको एक लाल रंग के कपड़ा लेना है और उसमें एक नारियल लपेटना और पांच लॉन्ग बांधना है। फिर एक कागज़ पर अपनी अर्जी लिखकर नारियल के साथ कपड़े में बांध दें। फिर ॐ बागेश्वराय नमः इस मंत्र की पूरी एक माला का जाप करना है। अब इस नारियल को अपने पूजा घर में रख दें और जब कभी बागेश्वर धाम जाने का मौका मिले तो वहां जाकर इस नारियल को बांध दें। लेकिन ध्यान रहें जो व्यक्ति अर्जी बांध रहा है तो वो पूरे सात दिन तक ब्रह्मचर्य का पालन करें।

कैसे पता करें मेरी अर्जी स्वीकार हुई या नहीं

बागेश्वर धाम मेंअर्जी लगाने के बाद अक्सर लोगों के मन में एक सवाल जरूर उठता रहता वह सोचते हैं की अर्जी तो बांध दी है और अर्जी स्वीकार हुई है या नहीं तो आपको घबराने की कोई बात नहीं है अपने बागेश्वर धाम के नाम से अर्जी बंधी हैऔर पूरे नियमों का पालन किया है तो आपकी अर्जी जरूर स्वीकार की जाएगी जैसे ही आपकी अर्जी स्वीकार होती है तो आपको सपनेमें तीसरे यह चौथे दिन सपने में बंदर दिखाई देंगे एक दिन नहीं लगता तीन दिन दिखाई देंगे जिससे आपको समझ जाना हैकि हमारी बागेश्वर धाम बालाजी की कृपा से स्वीकार कर ली गई है।

  • हे बागेश्वर धाम प्रभु, हे बालाजी महाराज।
  • हे सन्यासी बाबा, हे गुरुदेव भगवान।।
  • हे कलयुग के राजा,
  • हमारी अर्जी स्वीकार करो, हमारी अर्जी स्वीकार करो।।
  • हे बागेश्वर बालाजी, आजीवन पर्यंत।
  • आपके चरणों से आपके धाम से, हम जुड़े रहेंगे।।
  • हम आते रहेंगे,
  • परंतु हमारी अर्जी स्वीकार करो, हमारी अर्जी स्वीकार करो।।
  • जो भी प्रेत बाधा, तंत्र बाधा, रोग संकट आधी व्याधि हो।
  • उसका निवारण करें, आपकी जय हो, आपकी जय हो।।
  • हे सन्यासी बाबा की सेना, तत्क्षण हमारी अर्जी स्वीकार करो।
  • हे सन्यासी बाबा हे दिव्य दरबार, हे बागेश्वर धाम की शक्तियां, हम पर कृपा करो।।
  • हम पर कृपा करो, हम पर कृपा करो।
  • हमारी अर्जी स्वीकार करो।

जय श्री राम भक्तों देश के सुप्रसिद्ध धाम बागेश्वर धाम के बारे में आप लोगों ने जरूर सुना होगा बागेश्वर धाम एक बहुत बड़ा आस्था का केंद्र है जहां पर जाने मात्र से लोगों के सारे लोग कष्ट दूर हो जाते हैं बागेश्वर धाम पर बालाजी की कृपा और सन्यासी बाबा की कृपा सदैव लोगों के ऊपर बरसती रहती है लोगों के जितने भी कष्ट होते हैं उन सभी का समस्याओं का निराकरण बागेश्वर धाम पर होता है अगर आप लोग सोच रहे हैं कि बागेश्वर धाम कैसे जाएं बागेश्वर धाम जाने के लिए कहां से किस रास्ते से जाना होगा कहां पर स्थित है तो हम आप लोगों को सभी जानकारी बताएंगे

बागेश्वर धम मध्य प्रदेश राज्य छतरपुर जिले के छोटे से गांव ग्राम गढ़ा में स्थित है जहां पर देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यह दर्शन के लिए पहुंचते हैं अगर आप भारत की किसी भी कोने से या विदेश से बागेश्वर धाम आने की सोच रहे हैं तो आपको हवाई यात्रा ट्रेन यात्रा बस यात्रा से बागेश्वर धाम जाना होगा क्योंकि बागेश्वर धाम जाने के लिए तीनों प्रकार की सुविधा उपलब्ध है अगर हवाई जहाज से आना चाहते हैं आप खजुराहो हवाई अड्डा उतार सकतेहैं बागेश्वर धामके लिए बस मिल जाएगी जिससे आप गंज के रास्ते NH 39 गंज से 6 किलोमीटर कीदूरी पर बागेश्वर धाम स्थित है अगर आप छतरपुर रेलवे स्टेशन से आ रहे हैं तो आपको छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम NH 39 गंज 20किलोमिटर की दूरी बागेश्वर धाम स्थित है।

FAQ

1.बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे

भारत की किसी भी कॉलेज से अब बागेश्वर धाम बढ़िया आसानीसे पहुंच सकते बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है जहां जानेके लिए हवाई जहाज ट्रेन और बस उपलब्ध है खजुराहो एयरपोर्ट से बागेश्वर धामकी दूरी 25 किलोमीटर है।

2. बागेश्वर धाम कहां पर है

बागेश्वर धम मध्य प्रदेश केबुंदेलखंड छतरपुर जिले तहसील राजनगर ग्राम गढ़ा गांव में स्थित है यह छतरपुर जिले से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थितहै

3. बागेश्वर धाम यहां से कितने किलोमीटरहै

भारत के किसी भी कोने से बागेश्वर धाम आप लोग जा सकते हैं अब आप लोग सोच रहे होंगे आपके यहां से बागेश्वर धाम कितने किलोमीटर है तो आपको बता दे अगर आप दिल्लीसे है दिल्ली से बागेश्वर धामकी दूरी 450 किलोमीटरहै गूगल वेब से आपसही जानकारी किलोमीटर में प्राप्तकर सकते हैं कानपुर से बागेश्वर धाम की दूरी 250 किलोमीटर है

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now