Bageshwar Dham Chhindwara katha : नमस्कार दोस्तों जय श्री राम जय बागेश्वर धाम, दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बागेश्वर धाम महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में होने वाली कथा के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं, अगर आप छिंदवाड़ा के आसपास से हैं तब यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं ।
दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लंदन में अपनी कथा को संपन्न करने के बाद 5 अगस्त से 7 अगस्त तक छिंदवाड़ा में श्री हनुमंत कथा करने वाले हैं, इस कथा के बारे में संपूर्ण जानकारी स्वयं बागेश्वर धाम महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो के जरिए दी है ।
इसे भी पढ़ें – Bageshwar Dham Katha Schedule 2023 | बागेश्वर धाम आगामी कथाएं सम्पूर्ण जानकारी 2023
Bageshwar Dham Chhindwara katha
बागेश्वर धाम महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की छिंदवाड़ा कथा 3 दिन की होने वाली है, और इस कथा में श्रद्धालुओं के लिए लगभग 28 एकड़ से अधिक की जगह पर पंडाल की व्यवस्था की गई है, यह कथा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के सुपुत्र श्री नकुल नाथ इस कथा के प्रमुख जजमान हैं ।
Bageshwar Dham Chhindwara katha overview
4 अगस्त 2023 | कलश यात्रा दोपहर 3:00 से श्री हनुमान मंदिर सिमरिया से |
5 अगस्त 2023 | कथा- शाम 4:00 बजे से रात्रि 7:00 बजे तक |
6 अगस्त 2023 | कथा- शाम 4:00 बजे से रात्रि 7:00 बजे तक |
7 अगस्त 2023 | कथा- शाम 4:00 बजे से रात्रि 7:00 बजे तक |
7 अगस्त 2023 | प्रसाद वितरण एवं कथा समापन |
कथा स्थल | सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सिमरिया नागपुर रोड छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश |
Bageshwar Dham Chhindwara katha लाइव कैसे देखे ?
बागेश्वर धाम महाराज की छिंदवाड़ा कथा को लाइव मोबाइल फोन पर देखने या सुनने के लिए आप बागेश्वर धाम महाराज के सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए इस कथा का आनंद ले सकते हैं, इसके अलावा इस कथा में होने वाले दिव्य दरबार को भी सोशल मीडिया अकाउंट से देखा जा सकता है ।
Bageshwar Dham upcoming Program
बागेश्वर धाम महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लंदन कथन के बाद आगामी कथा 5 अगस्त 2023 से 7 अगस्त 2023 तक छिंदवाड़ा चलेगी, जिसमें तीन दिवसीय श्री हनुमंत कथा मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ के सुपुत्र श्री नकुल नाथ इस कथा के प्रमुख जजमान रहने वाले हैं ।