बागेश्वर धाम 156 कन्या विवाह में बेटियों को दहेज में दिया गया अनोखा सामान धाम पर cm मोहन यादव ने किया एक बड़ा ऐलान

बागेश्वर धाम 156 कन्या विवाह में बेटियों को दहेज में दिया गया अनोखा सामान धाम पर cm मोहन यादव ने किया एक बड़ा ऐलान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बागेश्वर धाम पर 156 कन्या विवाह सम्मेलन में कन्याओं के पीले हाथ किए गए हैं जी हां दोस्तों बागेश्वर धाम महा महोत्सव में देश-विदेश से आने वाले महा विद्वान कई महान संत बागेश्वर बगिया में मौजूद रहे यहां हैं जी दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं और mp के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा बागेश्वर धाम पर बड़ा ऐलान किया जिससे आप लोगों को अवगत करवागें

बागेश्वर धाम के महापर्व पर और बुंदेलखंड के महाकुंभ में भारत ही नहीं बल्कि देश-विदेश से प्रदेश भारत में कई बड़े आयोजन किया जा रहे हैं लेकिन इन सब के बीच में सबसे ज्यादा चर्चा और सबसे ज्यादा प्रसिद्ध बागेश्वर धाम बुंदेलखंड के छतरपुर जिले में स्थित जहां पर 156 कन्या विवाहों का कन्यादान किया जा रहा है जिसे पूरे देश और दुनिया में बुंदेलखंड महाकुंभ के नाम से जाना जा रहा है जी हां दोस्तों छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम छतरपुर जिले से 28 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम गढ़ा गांव में जहां पर देश-विदेश से श्रद्धालु महान संत और राजनीतिक पधार रहे हैं जिसमें सीएम मोहन यादव भी उपस्थित हो रहे हैं यह कार्यक्रम वैदिक विधि से विवाह संस्कार शुरू होंगे जिसमें 2:00 बजे से 7:00 बजे तक वर्णमाला का आयोजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया था।

Bageshwar dham कन्याओं को दिया गया इतना सारा दहेज

इसे भी पढ़ें::बुंदेलखंड का महाकुंभ बागेश्वर धाम पर होने कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी bageshwar dham

बागेश्वर धाम बाबा होनेवाले आगम कथा की संपूर्णजानकारी

महाशिवरात्रि क दिन बुंदेलखंड का महाकुंभ गरीब और निधन कन्याओं के लिए उनके भविष्य का बहुत ही बडा अच्छा ऐतिहासिक दिन था बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा निधन गरीब कन्याओं को इतना सारा दहेज दिया गया है कि एक पिता भी अपनी बेटी को कभी इतना दहेज नहीं दे पाएगा।गरीब और असहाय 156 कन्याओं को इस बार उपहार में बागेश्वर सरकार द्वारा फ्रिज, कूलर, एलइडी, गोदरेज अलमारी, डबल बेड, सोफा, ट्राली बैग सहित दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले 60 से अधिक आइटम उपहार में दिए गए हैं।

बुंदेलखंड महाकुंभ में 10 लाख से भी अधिक लोग हुए सामिल

धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि गरीब बेटियों की धूमधाम से शादी कराई गई है। इसमें महोत्सव में बुंदेलखंड के अलावा भारत की कई अन्य राज्यों से भी गरीब बेटियां शामिल की गई हैं। शादी में लगभग 10 लाख से भी अधिक लोग घराती-बराती मिलाकर शामिल हुए हैं। बेटियों की शादी में कोई भी कमी नहीं रखी गई है। बागेश्वर धाम के बुंदेलखंड महाकुंभ में रोजाना लाखों लोग निशुल्क भोजन ग्रहण कर रहे हैं। 

एमपी के मुख्यमंत्री ने किया बागेश्वर धाम पर बड़ा ऐलान

8 मार्च को बागेश्वर धाम में हुए कन्या विवाह महामहोत्सव बुंदेलखंड के महाकुंभ में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी द्वारा बागेश्वर पर कन्या विवाह सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा गुरुजी जितने भी शादी के फॉर्म भरे उन सभी की शादी बागेश्वर धाम से की जाएगी जो भी खर्च आएगा सरकार की तरफ से रहेगा उन्होंने कहा अक्षय तृतीया को जितनी बेटियां रह गई है उनसभी बेटी बागेश्वर धाम परधूमधाम से कर कराई जाएगी

मध्य प्रदेश की बुंदेलखंड 156 कन्या विवाह महोत्सव में पूज्य सरकार द्वारा नवविवाहित कन्याओं को एक पिता एक भाई एक मां की तरह पूरा बेटी को प्यार दिया कन्याएं गुरु जी से विदाई समारोह के समय लिपटकर रोने लगी बागेश्वर धाम पूज्य सरकार एक ऐसी पिता जिनकी शादी ना होते हुए भी 156 बेटियों का पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ 156 बेटियों को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया है।

Leave a Comment

Discover more from Ladli Bahna Yojana

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading