25 June Current Affairs : World Cup 2024 In India 18वीं लोकसभा पहला सत्र

आज की आवाज से बात करें तो देश और दुनिया में कुछ ऐसे क्विज(प्रश्न) बनते है जो सभी छात्रों एवं पाठकों की आगामी परिक्षाओं के लिए बहुत ही जरूरी होते है तो आज की आवाज कहती है कि भारत का पहला -सिटी ऑफ लिटरेचर लॉच, वर्ल्ड टेबल टेनिस सिंगल्स का खिताब-श्रीजा कंटेंडर, सोनी पिक्चर्स के MD&CEO – गौरव बनर्जी, 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू करने के लिए प्रोटेम स्पीकर – भर्तृहरि महताब को नियुक्त किया गया तो चलो आज हम इसी प्रकार के करेंट अफेयर्स को पड़ने वाले है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की आवाज से बात करें तो देश और दुनिया में कुछ ऐसे क्विज(प्रश्न) बनते है जो सभी छात्रों एवं पाठकों की आगामी परिक्षाओं के लिए बहुत ही जरूरी होते है तो आज की आवाज कहती है कि भारत का पहला -सिटी ऑफ लिटरेचर लॉच, वर्ल्ड टेबल टेनिस सिंगल्स का खिताब-श्रीजा कंटेंडर, सोनी पिक्चर्स के MD&CEO – गौरव बनर्जी, 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू करने के लिए प्रोटेम स्पीकर – भर्तृहरि महताब को नियुक्त किया गया तो चलो आज हम इसी प्रकार के करेंट अफेयर्स को पड़ने वाले है ।

TOP-5 करेंट अफेयर्स

Q. हाल ही में 18वीं लोकसभा के नए प्रोटेम स्पीकर कौन बने ?

  • भर्तृहरि महताब
  • राहुल गांधी
  • शिवराज सिंह
  • वीडी शर्मा

उत्तर – अभी नए लोकसभा के पहले सत्र का प्रारंभ हुआ है जिमें सभी सांसदो को शपथ दिलाने का लिए सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है तो – भर्तृहरि महताब

Q. हाल ही में भारत का पहला सिटी ऑफ लिटरेचर कहां बनाया गया ?

  • गोवा
  • कोझिकोट
  • खजुराहो
  • अयोध्या

उत्तर – एबी राजेश ने 23 जून को केरल के कोझिकोट को सिटी ऑप लिटरेजर की घोषणा की जो भारत का पहला UNECO सिटी ऑफ लिटरेचर बना – सिटी ऑफ लिटरेचर (केरल के कोझिकोट)

Q. हाल ही में गौरव बनर्जी को सोनी पिक्चर्स कम्पनी के किस पद पर नियुक्त किया गया है?

  • केवल MD
  • केवल CEO
  • MD &CEO दोनों
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर – अभी हाल ही में गौरव बनर्जी को सोनी पिक्चर्स ने आपना MD & CEO नियुक्त किया है। – MD & CEO दोनों

Q. हाल ही में भारत का पहला पायलट प्रोजेक्ट UCG के लिए कहां लॉच किया गया ?

  • केरल
  • उड़ीशा
  • झारखंड
  • महाराष्ट्र

उत्तर- भारत का पहला अंडरग्राउंड कोल गैसीफिकेशन (UCG) झारखंड राज्य के जामताड़ा जिले में लॉच किया गया- झारखंड

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now