24 25 मई को दुबई में लगेगा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार दुबई पहुंचते ही गुरु जी ने कह दी बड़ी बात जाने पूरी ख़बर

24 25 मई को दुबई में लगेगा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार दुबई पहुंचते ही गुरु जी ने कह दी बड़ी बात जाने पूरी ख़बर जय श्री राम जय बागेश्वर धाम जय बालाजी सरकार दोस्तों आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि अभी वर्तमान समय में बागेश्वर धाम गुरुजी विदेश में कथा करने के लिए पहुंच गए हैं जी आज इस आर्टिकल में आप सभी को बताने वाले हैं कि पूज्य गुरु जी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी बागेश्वर धाम सरकार दुबई में कथा करने के लिए पहुंच गए हैं दुबई में पूज्य गुरु जी कितने दिन तक रहेंगे कितने दिन तक कथा करेंगे साथ ही वहां पर दो दो प्रसिद्ध दिव्या दरबार भी लगाएंगे यह सभी जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं पूज्य गुरुजी कितने दिन तक दुबई में रहेंगे किन लोगों से मुलाकात करेंगे क्या रहेगी उनकी दिनचर्या संपूर्ण जानकारी आज के इस आर्टिकल में आप सभी को बताने वाले हैं साथ ही दुबई वालों के लिए बड़ी खबर है मुस्लिम देश दुबई में दो दिवसीय दिव्या दरबार भी लगाया जाएगा जहां पर दरबार की एंट्री पूरी तरह निशुल्क रहेगी इसमें किसी भी तरह की फीस नहीं दी जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

24 और 25 मई को दुबई में सजेगा दिव्या दरबार

अपनी लग्जरी के साथ शांति प्रिया होने के कारण दुबई पूरे विश्व में प्रसिद्ध है दुबई पूरे विश्व में सबसे महंगा शहर बताया जा रहा है ऐसी महंगी सिटी में पूज्य सरकार बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी हनुमान जी और सनातन धर्म का पहचान करने के लिए 22 में से 26 में के बीच दुबई में रहेंगे साथ ही दुबई में 24 और 25 मई को निशुल्क दो दिवसीय दिव्या दरबार लगाया जाएगा जहां पर दुबई के कलाकार फिल्मी एक्टर गुरुजी से मिलने पहुंचेंगे मुस्लिम शहर दुबई में पूज्य सरकार हनुमान जी के जय-जयकारा लगवा रहे हैं इस मुस्लिम देश में अन्य धर्मों को मानने वाले के साथ भी बराबरी (UAE Rules Regulations 2024) का बर्ताव किया जाता है खास तौर पर हिंदू भाई यहां बड़े आराम से खाते कमाते हैं। अबू धाबी में मंदिर के बाद से ही खाड़ी देशों में सनातन का असर दिखने लगा है। तभी तो दुबई में बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार सज रहा है।

दुबई में गुरु जी ने कहीं यह बड़ी बात

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित दिन कृष्ण शास्त्री जी 22 में 2024 को दुबई पहुंच चुके हैं दुबई पहुंचते ही पूज्य सरकार ने दुबई वालों के लिए स्वस्थ जीवन की मंगल कामना करते हुए दुबई वालों को आशीर्वाद दिया और महफूज और खूबसूरत शहर बताया है गरुजी ने दुबई पहुंचकर बाबा बागेश्वर धाम ने कहा, ”हम दुबई पहुंच आ गए हैं, यह बहुत ही लाजवाब देश है। यहां के लोग भी बहुत विनम्र हैं, और बहुत सुरक्षित जगह है। पूरे संसार में सबसे ज्यादा सुरक्षित मुल्क दुबई है।

इसे भी पढ़ें:–

मुस्लिम देश पहुंच के बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने दिया आशीर्वाद

बागेश्वर धम के के पीठाधीश्वर पंडित दिन कृष्ण शास्त्री जी दुबई पहुंचकर दुबई दुबई के लोगोंको आशीर्वाद दियाउनके जीवन की मंगल कामना करतेहुए स्वस्थ निरोगी काया आशीर्वाद दिया यहां आकर गुरुजी ने कहा कि हम बहुत अच्छा लगा बहुत प्राकृतिक सुंदरता है मनमोहन हो गया गुरुजी ने कहा:– ”यहां की एक और सबसे शानदार बात ये है कि सभी कल्चर, सभी मजहब की स्वाभाविक रूप से सम्मान है। यह बड़ी बात है के यहां के लोग दिल खोलकर मेहमान नवाजी करते हैं। हम हनुमान जी से प्रार्थना करेंगे कि इस राष्ट्र का उत्थान हो, इस राष्ट्र का विश्व में नाम रहे और इस राष्ट्र में शांति बनी रहे।”

गुरुजी नई दुबई कथा की संपूर्ण जानकारी

बागेश्वर धाम पूजा गुरु जी ने दुबई यात्रा की संपूर्णजानकारी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए बतायाहै दुबईमें हिंदू धर्म की मंगल कामना करते हुए यज्ञ भी उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है संयुक्त अरब अमीरात में बीएपीएस हिंदू मंदिर अबू धाबी , बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था द्वारा निर्मित पारंपरिक हिंदू मंदिर पूज्य सरकार दर्शन के लिए पधारे….अनूठी कलाकृति से सुसज्जित अबू धाबी में पहला पारंपरिक हिंदू मंदिर है जो अद्वित्य है…पूज्य सरकार ने सभी भक्तों को आशीर्वाद भी दिया

दुबई में लगाया जाएगा दो दिवसीय दिव्या दरबार

पूज्य सरकार बागेश्वर धाम गुरूजी द्वार दुबई मैं दो दिवसीय 24 और 25 में 2024 को दिव्या दरबार लगाया जारहा है आप सभीलोग शामिल हो सकते हैं दुबई में लगने वले दिव्या दरबारकी जानकारी गुरु जी नेसोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है विशेष सूचना… पूज्य सरकार का दो दिवसीय सत्संग का कार्यक्रम दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 24-25 मई को होने जा रहा है पूज्य सरकार से मिलने या आशीर्वाद के नाम पर अगर कोई आपसे कोई राशि या कोई अन्य सहायता माँगता है कृपया ऐसा ना करे…पूज्य सरकार से मिलना और आशीर्वाद लेना निःशुल्क है

Leave a Comment

Discover more from Ladli Bahna Yojana

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading