15 August speech 2024 15 अगस्त शायरी स्वतंत्रता दिवस पर सबसे खूबसूरत जोरदार भाषण

15 August speech 2024 15 अगस्त शायरी स्वतंत्रता दिवस पर सबसे खूबसूरत जोरदार भाषण 15 August 2024 Best Speech in shariya In dependence Day in Hindi: 15 अगस्त 2024 को भारत में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने जा रहा है। पूरे देश में कार्यक्रम की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। अगर आपको भी कहीं 15 अगस्त 2024 पर स्पीच देनी है, तो आपको स्वतंत्रता दिवस के पहले ही दमदार भाषा सीख कर तैयार करके रख लेना है जिससे आप स्कूल कॉलेज ऑफिस कहीं पर भी आजादी का जश्न मनाते हुए स्वतंत्रता दिवस पर जोर जोर से भाषण दे सकेंगे आजादी की शायरी और बेस्ट लाइन्स के साथ ये 15 अगस्त भाषण सबका दिल जीत लेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

माननीय अतिथि गण, शिक्षक गण, और मेरे प्यारे भाईयो बहनों व साथियों,
आज का दिन हर भारतीय नांगरिक के लिए गौरव का दिन है आज 15 अगस्त… को हम सभी लोग अंग्रेजों से आजाद हुए थे जिसे हम आज स्वतंत्रता दिवस… नाम से पुकार है लेकिन वो नाम पुकारते हुए अगर आपको भारत के शूरवीरों की याद न आए, तो दोबारा सोचना। क्योंकि आज हम जिस आजादी का जश्न मना रहे हैं, ये उन्हीं की बदौलत है।

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी

15 अगस्त को बोलने वाली शायरी

फिराक गोरखपुरी की ये पंक्तियों के जरिए हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना देश को आजाद कराने के लिए संघर्ष किया था।

स्वतंत्रता दिवस के लिए भाषण

सुप्रभात, आदरणीय प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और मेरे प्यारे मित्रों। आज हम भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। यह दिन सिर्फ एक राष्ट्रीय त्यौहार नहीं है, यह हमारे पूर्वजों द्वारा अपार बलिदानों और संघर्षों के माध्यम से प्राप्त की गई स्वतंत्रता की कठिन यात्रा का स्मरण कराता है।

इसे भी पढ़ें:Republic day speech in Hindi 26 जनवरी जोरदार भाषण

स्वतंत्रता दिवस का महत्व

स्वतंत्रता दिवस भारत में ब्रिटिश औपनिवेशिक और अंग्रेजों द्वारा किए गए शासन के अंत की याद दिलाता है। 15 अगस्त 1947 से पहले भारत ने अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के वर्षों के संघर्ष और बलिदान के बाद अपनी स्वतंत्रता प्राप्त की। यह दिन भारत की स्वतंत्रता की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है, जो हमें हमारी स्वतंत्रता के लिए किए गए बलिदानों की याद दिलाता रहेगा और आज 15 अगस्त के दिन भारत के वीर महापुरुषों को याद दिलाता है जिनकी बदौलत आज हम यहां सुरक्षित हैं।
स्वतंत्रता दिवस उन महान स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता है जिन्होंने हमारी आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस और सरदार पटेल जैसी हस्तियों ने हमारे देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके बलिदानों की बदौलत आज हम एक स्वतंत्र और संप्रभु देश में रह रहे हैं।

इसे भी पढ़ें 26 January speech in hindi गणतंत्र दिवस पर दमदार भाषण शायरी

15 अगस्त पर बोलने वाली शायरियां

लो कर लें फिर से वो याद नजारा… शहीदों के दिल में धधकती थी वो ज्वाला;
जिसमें बहकर किनारे पहुंची थी आजादी,याद कर लें बलिदानियों के खून की वो धारा।

जमाने भर में मिलते है आशिक कई, लेकिन वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता;
नोटों और सोने-चांदी में लिपटकर मरे है कई…फिर भी तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता

मैं करता हूं भारत का हरदम अमित सम्मान…करता हूं चांदनी मिट्टी का ही गुणगान;
चिंता नहीं है मुझे स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा; रखता हूं यही अरमान।

तिरंगे की आन का भी नशा है, तो कुछ मातृभूमि के प्रेम का नशा है;
हम लहरायेंगे हर जगह शान से तिरंगा… ये नशा हिंदुस्तान के तिरंगे का है।

जब आंख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो, जब आंख बंद हो तो धरती हिंदुस्तान की हो;
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन …मरते वक्त मिट्टी भी हिंदुस्तान की हो।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now