Woman Asia Cup 2024 : महिला एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया| फाइनल में भारत

Woman Asia Cup 2024 : भारत 9वीं बार वुमेंस एशिया कप के फाइनल में पहुच गया है जिसमें भारत ने बांग्लादेश को अपनी दमदार बोलिंग और फिल्डिंग के बलबूते पर मात्र 80 रनों पर रोका जिसके जवाब में भारत की ओर से ऑपनिंग करने के लिए सेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना गई तो उन्होनें अपनी बल्ले बाजी से बांग्लादेश के गेंदबाजो की जमकर पिटाई की और 11 ओवर में 10 विकेट यह मुकाबला अपने नाम किया और फाइनल में प्रवेश किया ।तो जानें इसमें किसने क्या क्या रिकॉर्ड अपने नाम किये …..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Woman Asia Cup 2024 : महिला एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया| फाइनल में भारतWoman's Asia Cap 2024 : सेमीफाइल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से|इस दिन भिड़ेगी

दांबुला में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसमें बांग्लादेश ने 20 ओवर में मात्र 80 रन वना पाये और अपने 8 विकेट भी गवा दिये जिसमें पहले रेणुका ने और इसके बाद राधा ने अपना दबदवा बनाया और दोनों ने 3-3 विकेट अपने नाम किये । साथ ही पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लिया । इसके बाद भारत की तरफ से शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने अपनी दमदार क्लास से मात्र 11 ओवर में 83 रन बनाकर मैच जिताया और भारत को 9वीं बार फाइनल में पहुचाने में अहम रोल अदा किया ।

Woman Asia Cup 2024 : महिला एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया| फाइनल में भारत
Woman Asia Cup 2024 : महिला एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया| फाइनल में भारत

रेणुका सिंह ठाकुर को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया जिसमें उन्होंने 4 ओवर में मात्र 10 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किये।

मैच के रिकॉर्ड देखें-

स्मृति मंधाना – भारतीय टीम को ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने टी-20 में 3433 रन बनाकर अपने टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर के 3415 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

टीम की रीड़ की हड्डी कही जाने बाली स्मृति ने आज नबाद 39 गेंदो में 55 रनों की पारी खेल जीत दिलाई।

मैच विवरण-

मैच का टार्निंग पॉइंट

रेणुका सिंह ठाकुर की गेंदबाजी आज के मैच का टार्निंग पॉइँट रहा जिसमें रेणुका ने पहले ओवर में ओपनर दिलारा अख्तर, तीसरे ओवर में इसमाइल तंजीम आउट किया और अपने स्पेल के लास्ट ओवर में मुरशिदा खातून को चलता किया ।

राधा यादव का स्पेल भुलाने बाला नहीं है उन्होने भी अपनी गेंदबाजी से भूकम्प से ला दिया बांग्लादेश की टीम में राधा ने अपने स्पेल में 13 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिये।

स्मृति मंधाना टीम की स्टार और सुन्दर ओपनर है जिसकी दुनिया दिबानी है वो आयी और 39 बोलों में 9 चौके और 1 छ्क्का मारकर 55 रन लगा दिये और टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी।

शेफाली वर्मा ने टीम के लिए 28 गेंदो पर 26 रन बनाकर 2 चौके से साथ 92.85 के स्ट्राइक से रन बनाये और शेफाली ने मंधाना के साथ मिलकर 66 गेंदो में 83 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।

बांग्लादेश के फाइटर ऑफ द मैच – निगार सुल्ताना

कप्तान निगार सुल्ताना ने अपनी टीम के लिए 51 गेंदो में मात्र 32 रन बनाए और अपनी पूरी पारी में 2 चौके लगाये ।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतः हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, उमा छेत्री, चेमिमा रौड्रिग्स. रिचा घोष, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, राधा यादव और तनुजा कंवर।

Woman Asia Cup 2024 : महिला एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया| फाइनल में भारत
Woman Asia Cup 2024 : महिला एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया| फाइनल में भारत

बांग्लादेशः निगार सुल्ताना(कप्तान), दिलारा अख्तर , मुर्शिदा खातून, रुमाना अहमद, इश्मा तंजीम, रितु मोनी, राबेया खातून, शोर्ना अख्तर, जहांआरा आलम, नाहिदा अख्तर और मारूफा अख्तर।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now