Kargil Vijay Divas 2024 : कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ|शहीद जवानों को श्रध्दांजलि पीएम मोदी के व्दारा

Kargil Vijay Divas 2024 : 26 जुलाई 1999 में उस रात कारगिल में क्या हुआ था जानें कि किस बजह से भारत आज कारगिल अपने नाम कर पाया और 25वीं विजय दिवस मना पाया इस युध्द में छिपे है कई ऐसे राज जो दुनिया से ओझल है तो जानेगें पूरे राज ………..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Kargil Vijay Divas 2024 : कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ|शहीद जवानों को श्रध्दांजलि पीएम मोदी के व्दाराKargil Vijay Divas 2024 : कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ|शहीद जवानों को श्रध्दांजलि पीएम मोदी के व्दारा

आज कारगिल विजय दिवस से लेकर द्रास में स्थित कारगिल वॉर मेमोरियल में 24जुलाई से 26 जुलाई तक दो दिनों का विजय दिवस समारोह चल रहा है ।

आज विजय दिवस पर कारगिल में शहीद सभी शहीदों को पीएम नरेंद्र मोदी श्रंध्दाजलि देंगे, देश ने 26 जुलाई 1999 को जो कारनामा किया उसे सदियों तक याद रखा जायेगा और सभी शहीदों को अपने देश के उन शहीद जवानों को याद कर श्रध्दांजलि अर्पित की जाती रहेगी ।

84 दिनों तक चले घमासान युध्द में जब काली – काली रात भयानक ऊंचाई वाला पहाड़ और ऊपर से दुश्मन की गोलियों को झेलते हुए 527 जवानों ने अपने देश के लिए अपने प्राण त्यागे थे और उसमें 1363 जवान घायल हुए थे लेकिन वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को भी चनें चबवा दिये और 400 से अधिक सैनिक मार गिराये ।

कारगिल विजय की 25 वीं जयंती-

विजय की 25वीं वर्षगांठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी लद्दाख पहुचकर द्रास में कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के कारगिल वॉर मेमोरियल में शामिल होगें

जंग में शामिल सभी जवानों को श्रध्दांजलि देगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे जिससे उनके जो भी परिजन है उनको गर्व महसूस हो अपने पूर्वजो पर की हमारे पूर्वज कुछ अच्छा करके गए है ।

Kargil Vijay Divas 2024 : कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ|शहीद जवानों को श्रध्दांजलि पीएम मोदी के व्दाराKargil Vijay Divas 2024 : कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ|शहीद जवानों को श्रध्दांजलि पीएम मोदी के व्दारा

कारगिल युध्द के 84 दिनों की पुरी कहानी-

3 मई 1999- एक लोकल गाय-भेड़ चलवाहे को हथियार लिये कुछ को दिखे तो उसने होशियारी से अपने पास के भारतीय सेनिक सिविर में जानकारी दी।

5 मई 1999ः भारतीय सैनिक इस घुसपैठ की पूरी जानकारी लेने गए तो वहां छिपे पाकिस्तान के सैनिकों से मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हुए।

09 मई 1999ः इस दिन पाकिस्तानी सैनिको ने पास के भारतीय सैनिको के सिविर पर जमकर गोला बारूद दागें।

10 मई 1999ः अब पाकिस्तानी सैनिको ने आगे चलकर द्रास, कारगिल,बटालिक और मुश्कोह सेक्टर में घुसपेट कर अतंक मचाया। इसके बाद भारत ने इसे रोकने के लिए ऑपरेशन विजय का प्रारंभ किया ।

26 मई 1999ः भारत के तरफ से वायु सेना ने ऑपरेशन सफेद सागर से होते हुए हवाई हमले में पाकिस्तानी सैनिकों के कब्जे वाले जगहों को तबाह कर दिया.

27-28 मई 1999ः अब दूसरी ओर से पाकिस्तान ने भी जबावी हमले में वायुसेना के तीन विमान मिग-21, मिग-27, MI-17 को मार गिराया जिसमें 4 जवान शहीद हुए।

31 मई 1999ः जब अधिक भयाभय स्थिति बनी तो भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने एक बयान जारी किया कि कश्मीर में पाकिस्तान से युध्द के हालात बन गये है ।

05 जून 1999ः भारत ने पाकिस्तान के सैनिको को मारा तब उनके पास से डॉक्युमेंट मिले तब पुष्टि हुई कि इसमें पकिस्तान का हाथ है ।

13 जून 1999ः भारत के जवानों ने पाकिस्तान के सैनिको के खदेड़कर तोलोलिंग पर अपना कब्जा जमा लिया। इसके बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री ने वहां का दौरा किया ओर सैनिको को खुली छूट दी।

15 जून 1999ः अब यह युध्द का पता अमेरिका को पता चला तो अमेरिका ने पाकिस्तान को कारगिल से अपने सैनिको को बापस बुलाने का दबाव बनाया।

05 जुलाई 1999ः पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कारगिल से अपनी सारी सैना को बापस बुलाने कि घोषणा की।

12 जूलाई 1999ः नवाज शरीफ ने अपनी हार को देखते हुए पाकिस्तानी सैनिको को पीछै हटने को कहां और भारत से बात करने की पेशकश की ।
Kargil Vijay Divas 2024 : कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ|शहीद जवानों को श्रध्दांजलि पीएम मोदी के व्दारा
Kargil Vijay Divas 2024 : कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ|शहीद जवानों को श्रध्दांजलि पीएम मोदी के व्दारा

14 जुलाई 1999ः भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ऑपरेशन सफल होने की घोषणा की और पाकिस्तान से कुछ शर्तों के साथ बातचीत करने को बात करी।

26 जुलाई 1999ः भारत की विजय के साथ कारगिल युध्द को समाप्त करने की घोषणा की और इसी दिन को सैनिकों की बहादुरी के सम्मान में विजय दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की।
Woman's Asia Cap 2024 : सेमीफाइल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से|इस दिन भिड़ेगी

Woman’s Asia Cap 2024 : सेमीफाइल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से|इस दिन भिड़ेगी

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now