Budget 2024: क्या सस्ता क्या मंहगा बजट 2024-25(सोना,चांदी )

Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 में पहला बजट पेश हो गया है जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार बजट पेश कर रिकॉर्ड बनाया । जिसमें उन्होनें 1 घंटे 23 मिनट के भाषण में शिक्षा, रोजगार,किसान,महिला और युवाओं पर अपना ज्यादा समय दिया ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Budget 2024: क्या सस्ता क्या मंहगा बजट 2024-25(सोना,चांदी )Budget 2024-25 Highlights: 2024-25 में 48.21लाख करोड़ का बजट

मोदी सरकार 3.0 में बिहार और आंध्रप्रदेश के साथ में अपनी गठबंधन सरकार को चला रहे है तो वित् मंत्री ने बिहार में इंफ्रा और अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए 58 हजार 900 करोड़ रुपए और आंध्रप्रदेश की नई राजधानी अमरावती के विकास के लिए भी 15 हजार करोड़ रुपए की घोषणा की है।

नए बजट की बड़ी बातें-

इस बजट की बात करें तो कई एंसे बड़े मुद्दे है जिन पर गहराई से बात हुई है और उन पर काम करने के लिए बजट भी बनाया गया तो हम अपको उन सभी बड़े मुद्दो बतायेंगें—

क्या मंहगा, क्या सस्ता हुआः अगर बात करें तो कैंसर दवा, सोना-चांदी, प्लेटिनम,मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर बिजली तार, एक्सरे मशीन, सोलर सेट्स आदि सामान सस्ते हुए तथा प्लास्टिक के सभी समानों पह मंहगाई बड़ी है।

Budget 2024: क्या सस्ता क्या मंहगा बजट 2024-25(सोना,चांदी )
Budget 2024: क्या सस्ता क्या मंहगा बजट 2024-25(सोना,चांदी )

सोना-चांदी की बात करें सोना-चांदी के गहनों की ड्यूटी घटकर 6% आ गई है और मोबाईल फोन की बात करे तो इनकी कस्टम ड्यूटी घटकर 15% आ गई है।अब बात करें प्लास्टिक की तो प्लास्टिक के सभी प्रोडक्ट 25% महंगे हो गए है ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now