Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 में पहला बजट पेश हो गया है जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार बजट पेश कर रिकॉर्ड बनाया । जिसमें उन्होनें 1 घंटे 23 मिनट के भाषण में शिक्षा, रोजगार,किसान,महिला और युवाओं पर अपना ज्यादा समय दिया ।
मोदी सरकार 3.0 में बिहार और आंध्रप्रदेश के साथ में अपनी गठबंधन सरकार को चला रहे है तो वित् मंत्री ने बिहार में इंफ्रा और अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए 58 हजार 900 करोड़ रुपए और आंध्रप्रदेश की नई राजधानी अमरावती के विकास के लिए भी 15 हजार करोड़ रुपए की घोषणा की है।
नए बजट की बड़ी बातें-
इस बजट की बात करें तो कई एंसे बड़े मुद्दे है जिन पर गहराई से बात हुई है और उन पर काम करने के लिए बजट भी बनाया गया तो हम अपको उन सभी बड़े मुद्दो बतायेंगें—
क्या मंहगा, क्या सस्ता हुआः अगर बात करें तो कैंसर दवा, सोना-चांदी, प्लेटिनम,मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर बिजली तार, एक्सरे मशीन, सोलर सेट्स आदि सामान सस्ते हुए तथा प्लास्टिक के सभी समानों पह मंहगाई बड़ी है।
सोना-चांदी की बात करें सोना-चांदी के गहनों की ड्यूटी घटकर 6% आ गई है और मोबाईल फोन की बात करे तो इनकी कस्टम ड्यूटी घटकर 15% आ गई है।अब बात करें प्लास्टिक की तो प्लास्टिक के सभी प्रोडक्ट 25% महंगे हो गए है ।
- PM Kisan Beneficiary list 18वीं किस्त सिर्फ इन किसानों को मिलेगा पैसा यहां से करे लिस्ट में नाम चेक
- Ladli bahna Yojana 16 kist Installment लाडली बहनो को 16वीं किस्त ₹1500 या ₹1200 कितने रुपए मिलेंगे जान सच क्या है
- पीएम किसान मानधन योजना के तहत किसानों को मिलेंगे ₹3000 प्रति महीना जानें जानकारी क्या है
- PM kishan 18th installment date 18वीं किस्त जारी होने से पहले kYC जरूरी इन किसानों को नहीं मिलेगी 18वीं किस्त
- PM fasal Bima Yojana प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसान इस तारीख तक करा सकेंगे आवेदन