Ladli Bahna Yojna; मध्य प्रदेश में मोहन सरकार बनने के बाद से ही लगातार लाड़ली बहना योजना और उसके चालू या बंद रहने को लेकर सवाल किए जा रहे हैं, लेकिन इसका अब तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया. तो वहीं इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हुआ. जिसके बाद मानों सियासत शुरू हो गई है. दरअसल एमपी के सागर जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय के द्वारा लाडली बहना योजना को लेकर एक विवादित आदेश जारी किया गया, आदेश सोशल मीडिया पर आदेश वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और फिर उस आदेश को निरस्त करना पड़ गया
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सागर ग्रामीण 2 कार्यालय से 4 दिसंबर को एक आदेश जारी किया गया था. जिसमें लिखा था कि यदि किसी पर्यवेक्षक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, आशा कार्यकर्ता स्व सहायता समूह के अध्यक्ष या सचिव के द्वारा इस योजना का लाभ लिया जा रहा है, तो उसका लाभ का परित्याग 15 दिन के अंदर करें नहीं तो कार्यवाही की जाएगी।
क्या लिखा है आदेश मै
कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सागर ग्रामीण 02 क्र./366/स्था./मवावि / 2023-24 सागर दिनांक 04/12/2023
प्रति
सभी पर्यवेक्षक सभी ए.बी. कार्यकर्ता सभी ए.बी. सहायक समस्त अध्यक्ष/सचिव स्वयं सहायता समूह
परियोजना सागर ग्रा0 02
विषय :- लाड़ली बहना योजना अंतर्गत लाभ परित्याग करने के संबंध में ।
–000-
विषयान्तर्गत लेख है कि महिला एवं बाल विकास परियोजना सागर ग्रामीण 02 में यदि किसी पर्यवेक्षक या किसी आं.बा. कार्यकर्ता या सहायिका या स्व सहायता समूह के अध्यक्ष या सचिव या समूह के अन्य सदस्य के द्वारा लाडली बहना योजना की जो शासन द्वारा निर्धारित शर्तें थी उन शर्तों के विपरीत लाभ लिया गया है तो 15 दिवस के भीतर आप लाभ परित्याग कर दे, अन्यथा शर्तों से वितरीत लाभ लेने पर आपके विरुद्ध कार्यवाही के लिये आप स्वयं जिम्मेदार होगें।
परियोजना अधिकारी
महिला एवं बाल विकास
सागर दिनांक 04/12/2
पू./ क्र./967/ स्थाo / मबावि / 2023-24 प्रतिलिपि :-
- संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास सागर संभाग सागर की ओर सूचनार्थ प्रेषित
- जिला कार्यक्रम अधिकारी मबावि जिला सागर की ओर सूचनार्थ
परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सागर ब्रेकिंग न्यूज़ लाडली बहना योजना पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने जारी किया आदेश बहना योजना की जाएगी बंद
इसे भी पढ़ें:–Pm kishan yojana किसानों के लिए खुशखबरी आपके खाते नहीं आया 15वीं किस्त के 2000 रुपया तुरन्त करें यह काम
लाडली बहनों ने की आदेश रद्द करने की मांग
मध्य प्रदेश में लाडली बहनों आवास योजना और लाडली बहना योजना की छटनी का आदेश जारी कर दिया गया है यह आदेश महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किए गए जिसमें साफ-साफ लिखा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा कार्यकर्ता स्वयं सहायता समूह सचिन आदि महिला अपने लाभ का परित्याग करें जिसको महिलाओं में आप कुछ दिखाई दे रहा है इसमें सरकार से कहा है कि इस आदेश को तुरंत निरस्त किया जाए तो डॉक्टर मोहन यादव द्वारा आदेश को निरस्त कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें::–मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना सिर्फ इन बहनों को मिलेगा पक्का मकान लिस्ट हुई जारी list में देखें अपना नाम
कांग्रेस ने की महिलाओं के लिए मांग
कांग्रेस ने कहानी की योजनाओं को बंद करने की वजह जो महिला छूट गई है उनका काम शुरू किया जाए क्योंकि चुनाव के पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों में महिलाओं को पैसा देने का वादा किया था महिलाओं को बीजेपी ने औषधि थी कि चुनाव होने के बाद ₹3000 महीना डाला जाएगा अब महिलाओं की आसा टूटने लगी है
पात्र आपत्र के सरकारी आदेश को तत्काल रद्द करे प्रदेश सरकार
महिला एवं बाल विकास विभाग का आदेश निरस्त करने की मांग…
नई भाजपा सरकार ने दिया अपात्र महिलाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेदखल करने का आदेश…
कांग्रेस की मांग- वंचित करने की बजाय योजना में छूट गई बहनों को जोड़ने का अभियान शुरू कि़ा जाए…
लाखों महिलाएं अभी भी लाड़ली बहना के फायदे से हैं वंचित…
चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ने मध्यप्रदेश की बहनों को दिया था वचन…
चुनाव में की भाजपा द्वारा की गई घोषणाओं से महिलाओं में प्रतिमाह 3000 मिलने की उम्मीद बंधी…
- सीएम डॉ.मोहन यादव से महिलाओं की उम्नीदें नहीं तोड़ने की मांग…
1 thought on “ब्रेकिंग न्यूज़ लाडली बहना योजना पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने जारी किया आदेश लाडली बहना योजना का क्या होगा”