Blue Adhaar Card 05 Years : क्या मिलेगा |कैसे बनेगा ब्लू आधार |केवल बच्चो के लिए

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आज हम ब्लू आधार कार्ड या जिसे नीला आधार कार्ड करते है अच्छा ये आधार कार्ड 5 साल से कम उम्र के बच्चों का बनाया जाता है यह आधार कार्ड भी उतना ही जरूरी है जितना कि साधारण आधार कार्ड क्योंकि UIDAI साल 2018 में इसे बनाना जारी किया था तो इसके बारे मे बहुत कम लोगों को ही जानकारी है तो आज हम बात करने बाले है कि ये ब्लू आधार कार्ड क्या होता है और इससे क्या क्या लाभ मिलेगे तो चलो जानते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Blue Adhaar Card 05 Years : क्या मिलेगा |कैसे बनेगा ब्लू आधार |केवल बच्चो के लिएAyushman Card Online Apply 2024 : मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाए जानें
https://uidai.gov.in/en/my-aadhaar/get-aadhaar.html

आज में आपको इस ब्लू आधार कार्ड के बारे में सारी जानकारी दूंगा कि ब्लू आधार कार्ड क्या है , यह क्यों जरूरी है , यह कैसे बनबाएं जाते है, इससे क्या लाभ होगा । ये सभी प्रश्नो के जवाब आपको आगे मिलने बाले है तो ऑर्टिकल पूरा पडे़…………

बाल आधार (ब्लू आधार ) क्या-

UIDAI ने बर्ष 2018 में 5 साल से कम उम्र के बच्चों की पहचान के लिए बाल आधार या कहे कि ब्लू आधार कार्ड बनाना चालू किया था आच्छा इसका नाम ब्लू आधार कार्ड क्या पड़ा तो आपको बता दें कि इसका कलर हि नीला होता है इसलिए इसका नाम ब्लू आधार कार्ड पड़ गया।

अब यह आधार भी साधारण आधार कार्ड की तरह पहचान का कार्य करता है तो अब बात आती है कि इसे वनबाते कहां से है और आगर हम ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो कैसे करेगे तो हम सभी कुछ आगे जानेगें ।

ब्लू आधार कार्ड क्यों और किसके लिए जरूरी है?

तो जैसा कि आप इतना तो जान ही गये होगें कि यह आधार कार्ड 5 साल से छोटे बच्चों के लिए बनवायें जाते है इसकी आवश्यकता क्यों पड़ी तो सरकार को शिशु जनगणना को करने के लिए यह आधार कार्ड बनवाना जरूरी है इसलिए सरकार ने यह योजना चलाई ।

आवश्यक दस्तावेज –

अगर आप भी आपने बच्चों का बाल आधार कार्ड बनवाना चाहते है तो निम्न दस्तावेज जरूरी है जो –

  • माता पिता का आधार कार्ड
  • मोबाइल नम्बर
  • शिशु जन्म प्रमाण पत्र

ऑनलाइन कैसे आवेदन भरें-

अब आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय निम्न स्टेप्स को ध्यान से करना है तो चलो करते है-

  • सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इस पर जाने के लिए यहां क्लिक करें-https://uidai.gov.in/
  • अब क्लिक करने के बाद आपको होम पेज पर आ जाना है।
  • इसके बाद आपको साइट में एक विंडो दिखेगी जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक आवेदन खुल जायेगा जिसमें आपका नाम , मोबाइल नम्बर और भी कई तरह की जानकारी मागेंगा तो सारी फिल कर देना है।
  • उसके बाद आपको सबमिट कर देना है ।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर SMS आयेगा ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now