बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने दिया इस्तीफा और जान बचाकर भारत भागी, जानें क्या है पूरा मामला

बांग्लादेश में चल रहा आरक्षण को लेकर आंदोलन जो करीब 2 महीने से चल रहा है इसी के चलते बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद आंतरिम सरकार बनाने का फैसला लिया गया। लेकिन अब उस आंदोलन में पॉलीटीशन बड़ गया और महा आंदोलन बन गया और बड़ी हिंसा को अंजाम देने लगे है जिसमें लगभग 300 लोगों की मौत हो गई है , जानें पूरा संग्राम,,,,,,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
भारत की पूर्वी सीमा की जिम्मेदारी BSF के ऊपर अभी बांग्लादेश की सीमा से लगे 5 राज्यों की सुरक्षा का दारूमदार है जिसमें पश्चिम बंगाल में 2,217 किलोमीटर, त्रिपुरा में 856 किमी., मेघालय में 443 किलोमीटर ,असम  में 262 किमी और मिजोरम में 318 किमी की बॉर्डर सीमा लगी हुई है ।
भारत की पूर्वी सीमा की जिम्मेदारी BSF के ऊपर अभी बांग्लादेश की सीमा से लगे 5 राज्यों की सुरक्षा का दारूमदार है जिसमें पश्चिम बंगाल में 2,217 किलोमीटर, त्रिपुरा में 856 किमी., मेघालय में 443 किलोमीटर ,असम में 262 किमी और मिजोरम में 318 किमी की बॉर्डर सीमा लगी हुई है ।

हसीना इस्तीफा देने के बाद अपनी बहन के साथ सबसे पहले सेफ हाउस गई लेकिन वहां अपने आप को शेफ ने महसूस करते हुए भारत सरकार से बात कर भारत को अपने C-130 ट्रांसपोर्ट से ढाका के बाद अगरतला के रास्ते से भारत पहुंची और वहां भारत के सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने करीब 1 घंटे तक शेख हसीना से बात की ।

बांग्लादेश में अब सेना ने मोर्चा संभाल लिया है शेख हसीना के इस्तीफा के बाद अब अंतरिम सरकार बनाने का फैसला लिया गया है और सेना प्रमुख ने कहां की देश को अब हम सँभालेगें । इस बीच के आंदोलन में जिनकी भी हत्या हुई है उनको इंसाफ दिलाया जाएगा।

बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने जेल में बंद पूर्व पीएम को रिहा करने का आदेश जारी किया जिसमें उनको 2018 में भ्रष्टाचार के मामलो में 17 साल की सजा सुनाई गई थी।लेकिन अब उनको रिहा किया जा रहा है क्योकि देश संगट में है अंतरिम हिंस हो रही है ।

जानें क्या रहें आंदोलन में आज तक के राजनैतिक पहलू….

  • अब आंदोलन कारी प्रधानमंंत्री आवास में घुसे और तौड़ फोड़ और आगजनी कर खाना खाते दिखे ।
  • पुलिस प्रर्दशन कारियोंं के बीच झड़प में सोमवार को 6 लोग मोरे गए और अभी तक इस हिंसा में लगभग 300 लोगो से ज्यादा लोगों की जान चली गई है।
  • बांग्लादेश की राजधानी में 4 लाख से ज्यादा लोग सड़को पर निकले और हिंसा से महा हिंसा कर रहे है।
  • भारत ने भी अपने सभी सटे हुई राज्यों पर सेना को अलर्ट कर दिया है जैसे कि पश्चिम बंगाल, मेघलय.त्रिपुरा , असम और मिजोरम ।
  • भारत ने बांगलादेश जानें बाली सभी ट्रेन रद्द कर दि है और एयर इंडिया ने भी अपनी विमान सेवा को सस्पेंड कर दिया है ।
  • विदेश मंत्री ने पीएम मोदी से बात कर बांग्लादेश में हो रही हिंसा का अपडेट दिया और विपक्ष ने राहुल गांधी से भी मुलाकात की।
  • भारत से बांग्लादेश की प्रधानंत्री लंदन जा सकती है

प्रदर्शन कारियो ने राजधानी ढाका में शेख मुजीबुर रहमान की मूर्ति को तोड़ कर चकना चून कर दिया है और इसके साथ साथ कई लोकल इलाको में भी तोड़ फोड़ कर आम जनता को भी प्रभाबित कर दिया है।

मेघालय ने तो नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया

भारत -बांग्लादेश की सीमा से लगा राज्य मेघालय जिसने अभी हाल ही में नाईट कर्फ्यू लगा दिया है जिसमें लोग रात के बक्त कही न तो जा सकते है न कहीं से आ सकते है इस प्रमुख कारण यह है की बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला मेघालय राज्य सरकार की तरफ से एक दम सही है

BSF सेना की सलाह से बॉर्डर से 200 मी. अंदर तक नाईट कर्फ्यू का समय शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक है ।

भारत की पूर्वी सीमा की जिम्मेदारी BSF के ऊपर अभी बांग्लादेश की सीमा से लगे 5 राज्यों की सुरक्षा का दारूमदार है जिसमें पश्चिम बंगाल में 2,217 किलोमीटर, त्रिपुरा में 856 किमी., मेघालय में 443 किलोमीटर ,असम में 262 किमी और मिजोरम में 318 किमी की बॉर्डर सीमा लगी हुई है ।

हिंसाकारियो ने राजधानी में एक होटल में आग लगा दी – होटल मे आग लगाने से 8 लोगो की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से जले और होटल जल कर हुआ खण्डर . होटल मे बताया जा रहा है की करीब करीब 400 लेोगों से ज्यादा लोग मौजूद थे जिनमें से कुछ तो भाग निकले लेकिन 8 की मौत हो गई और 84 लोग घायल हो गये इसमें ज्यादातर स्टूडेंट्स ही है।

हिंसा होने प्रमुख कारण – पिछले 4 महिने से सभी छात्रों में आरक्षण को ले आंदोलन चल रहा था लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कोई ध्यान नहीं दिया तो इससे आंदोलन ने एक पॉलीटिकल आंदोलन का रूप ले लिया विपक्ष के साथ इस आंदोलन को और बड़ाया गया और धीरे धीरे करके यह हर प्रदेश में फैलता गया और महा आंदोलन का रूप लेता गया इसके बाद ये हुआ जो दृष्य आपके सामने चल रहा है ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now