नमस्कार दोस्तों जय श्री राम जय बागेश्वर धाम दोस्तों आप लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है इस बार हर वर्ष की तरह बागेश्वर धाम पर बहुत ही भव्य कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है जिसमें महाशिवरात्रि को बागेश्वर धाम बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा इस बार 2024 में सामूहिक कन्या विवाह में 151 जोड़ों की रस्म पूरी कराई जाएगी मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले का एक छोटा सा गांव ग्राम गढ़ा में बागेश्वर धाम स्थित है जहां पर लाखों की श्रद्धालु मंगल और शनिवार को पहुंचते हैं अगर आप लोग भी अपनी बेटी का विवाह बागेश्वर धाम से करना चाहते हैं तो आगे हम आपको पूरी स्टेप बाय स्टेप जानकारी बताने वाले किस तरह से आप अपनी बेटी के विवाह निशुल्क बागेश्वर धाम से कर सकते हैं।
बागेश्वर धाम शादी के लिए रजिस्ट्रेशन 2024 Online Registration
बागेश्वर धाम पर इस साल 2024 में कितनी कन्याओं की शादी होगी?
बागेश्वर धाम में पंचम कन्या विवाह महोत्सव के बारे में आज की प्रेस-वार्ता !
महाशिवरात्रि 2024 को 151 बेटियों को सामूहिक विवाह
देश के विश्व प्रसिद्ध सिद्ध पीठ आश्रम छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में 1 से 8 मार्च माह शिवरात्रि 2024 को होंगे 151 बेटियों के सामूहिक कन्या विवाह बागेश्वर धाम बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में घोषणा की है कि इस बार 151 बेटियों के पूर्ण विधि विधान से विवाह किए जाएंगे जिसमें दहेज स्वरूप गृहस्ती जीवन का सभी सामान के साथ-साथ एक मोटरसाइकिल भी दी जाएगी
आज 24 दिसंबर से ही शुरू हो रही श्रीमद् भागवत कथा, जो 30 दिसंबर तक निरंतर चलेगी।
आगामी 151 कन्याविवाह की समस्त जानकारी मीडिया तक पहुँचाने हेतु “प्रेस-वार्ता” | Bageshwar Dham Sarkarhttps://t.co/LUGdMpjzih
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) December 24, 2023
कैंसर हॉस्पिटल के लिए मार्च तक जमीन चिन्हित करेंगे
बागेश्वर धाम के सिद्ध पीठ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा बताया गया है कि अगर बालाजी की कृपा रही तो आश्रम पर कैंसिल हॉस्पिटल के लिए जमीन चिन्हित हो जाएगी और 2029 तक हॉस्पिटल निर्माण के बाद संचालन भी पूर्ण रूप से हो जाएगा यह भी उन्होंने आश्वासन दिया है अभी दिसंबर 2023 में 24 दिसंबर से 30 दिसंबर के मध्य बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार लगाया जाएग।
Bageshwar dham बागेश्वर धाम पर 8 मार्च 2024 को 151 बेटियों के सामूहिक विवाह दहेज़ प्रथा मै मोटरसाइकिल
इसे भी पढ़ें :–Bageshwar Dham Chhindwara katha : बागेश्वर धाम छिंदवाडा कथा समूर्ण जानकारी
आप भी अपनी बेटी के विवाह धाम से करना चाहते हैं
जय श्री राम भक्तों बागेश्वर धाम पर पिछले पांच वर्षों से लगातार सामूहिक कन्या विवाह महाशिवरात्रि के दिन किए जाते हैं जिसमें आप सभी लोगों को पता है कि गरीब और सहायक बेटियों के विवाह धाम से बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं अगर आप भी अपनी बेटी का विवाह हमसे करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा जो फार्म आपको सिर्फ बागेश्वर धाम कार्यालय से ही प्राप्त होगा फॉर्म भर के कार्यालय में ही जमा करना होगा।
8 मार्च कन्या विवाह के अवसर पर शामिल होंगे राष्ट्रपति द्रोपती मोर्मर
इस बार विश्व प्रसिद्ध सिद्ध पीठ आश्रम बागेश्वर धाम पर 8 मार्च 2024 महाशिवरात्रि की अवसर पर 151 सामूहिक कन्या विवाह की रस्म निभाई जाएगी जिसमें बड़े बड़े नेता शामिल होने वाले हैं आपको बता दें कि इस सामूहिक कन्या विवाह पर देश के यशस्वी राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू भी पधार रही है
बेटी के विवाह में धाम पर यह कागजार जमा किए जाएंगे
दोस्तों अगर आप भी अपनी बेटी के विवाह बागेश्वर धाम से करना चाहते हैं तो तो आपको पहले बागेश्वर धाम कार्यालय से रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेना है इसके बाद उसको पूरा भर लेना है और उसके साथ ही आपको कुछ अपने दस्तावेज कागजात जमा करना होगा जो कक्षा निम्न प्रकार है
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मध्य प्रदेश निवासी को समग्र आईडी🆔
- निवास प्रमाण पत्र
- चालू मोबाईल नम्बर
- पास पोर्ट साइज 3 फोटो
बागेश्वर धाम पर निशुल्क कन्या विवाह पर दिया जाएगा इतना दहेज
जैसे कि दोस्तों आप सभी लोगों को पता है कि बागेश्वर धाम पर पिछले पांच सालों से लगातार महाशिवराति के अवसर पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी कन्याओं के निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न करते हैं जिसमें ग्रस्त जीवन का संपूर्ण दहेज दिया जाता है जिस तरीके से माता पिता के द्वारा पुत्री का विवाह बड़ी धूमधाम से किया जाता है और संपूर्ण दहेज दिया जाता है उसी प्रकार से बागेश्वर धाम सरकार पण्डित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा किया जाता है टीवी, कूलर, फ्रिज ,पलंग से लेकर बर्तन का पूरा सामान सभी प्रकार की वस्तुएं दी जाती हैं।
Kya yaha beto ki b shadi hoti hai? Jin beto ki shadi k liye achi ladki nahi mil rahi ho .kya unhe yaha ladki mil sakti hai?
Jin ladko ki shadi nhi ho rhi h unhe Ajiban Muthi marni chahiye