भारत की केंद्रीय सरकार की तरफ से गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड सेवा चालू की है ताकि जब भी कोई गरीब वर्ग का कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है तो उसे 5 से 10 लाख तक का इलाज फ्री किया जाता है तो अगर आपका आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा तो कैसे मोबाइल से ही बना सकते है जानें की कैसे
अब बात करें कि इस आयुष्मान कार्ड को कैसे अपने मोबाइल से बना सकते है और इसका लाभ कैसे उठा सके
अगर आप भी अपना आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते है तो पूरे ऑर्टिकल को पड़ना होगा तो लास्ट तक बने रहे—
आयुष्मान कार्ड
भारत सरकार की बात करें तो गरीब और अमीर में सबसे ज्यादा गरीबों को लाभ मिले इसके लिए 2018 में एक पहल का आरंभ किया जिसका नाम रखा गया आयुष्मान कार्ड योजना तो चलो जानते है कि इस योजना के शुरू करने का तात्पर्य है कि गरीब बीमार जनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रारंभ की जिसमें 5 से 10 लाश रूपये तक का इलाज फ्री करायेगी केंद्र सरकार —
तो अब जानते है कि आयुष्मान कार्ड वनाने के लिए कैसे आवेदन करें और वो भी अपने मोबाइल से तो अब आगे पड़े ।
योग्यता –
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपके पास कुछ सरकारी मान्यता होना जरूरी है तो जाने क्या क्या मान्यता होना जरूरी है —
- सबसे पहले इस योजना का लाभ लेने के लिए आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- योजना का लाभ ने के लिए अति गरिबी या बीपीएल श्रेणी का कार्ड होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ आज के सभी वर्ग के लोगो को मिलने लगा है ।
जरूरी दस्तावेज
अगर आप चाहते है कि आयुष्मान कार्ड में आपका भी नाम हो और आप भी ऑनलाइन अप्लाई कर तो ये दस्तावेज होना चाहिए-
- मोबाइल नम्बर
- आधार कार्ड
- पारपोर्ट साइज फोटो
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-
अब आप मोबाइल से सीखेगें आपना आवेदन कैसे करें तो चलो सीखें –
- सबसे पहले आपको Ayushman Card की ऑफिसियल वेबसाइट जाना होगा ।
- इसके बाद आपको आवेदन फॉम भरना होगा ।
- जो जानकारी और आवश्यक दस्तावेज लिंक करना होगा।
- इसके बाद E-KYC करना होगा।
- सब जानकारी भारने के बाद सबमिट कर देना है ।
- इस आवेदन करने के 24 घंटे वाद आपको अपने मोबाइल पर मेल आ जायेगा ।
- NSP Scholarship Online Apply | सभी छात्रों को मिलेंगे 75,000 रूपये स्कॉलरशिप, आवेदन होने हुएं शुरू | देखे कैसे भरें फॉर्म Online
- Free Solar Atta Chakki Yojana | फ्री आटा चक्की योजना के लाभ से वंचित सभी लोग अभी भरें फॉर्म | नए आवेदन होने हुएं शुरू
- DA Hike | सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी | सरकार ने की कर्मचारियों के DA में इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी
- Maruti Alto K10 पर बड़ा डिस्काउंट | मात्र ₹90,000 में घर लाएं अपनी पसंदीदा कार | देखे कब तक रहेगा डिस्काउंट
- MP Board 10th 12th result 2025 date | एमपी बोर्ड 2025 का रिजल्ट कब आएगा | MP Board 10th 12th Result 2025

