Ayodhya Ram mandir राम जन्मभूमि अयोध्या आप धर्म बदल सकते हैं पूर्वज नहीं राम मंदिर से जुड़े 10 रहस्य

जय श्री राम भक्तों जैसे कि आप सभी भक्तों को पता ही है कि कि भारत का सबसे भक्ति में होने वाला जिला अयोध्या अब दुल्हन की सजने जा रही है आप लोगों को एक परिपूर्ण जानकारी है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला सरकार आने वाले हैं उनका मंदिर पूर्ण रूप से तैयार हो चुका है और अब अयोध्या में बड़ी जोरों से तैयारी चल रही है राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आ रहा है और आगामी 22 जनवरी को राम लला अपने नवनिर्मित अयोध्या महल में विराजमान हो जाएंगे जैसे-जैसे यह समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे भक्तों का उत्साह बढ़ता जा रहा है भगवान राम की नगरी अयोध्या में सजावट की जा रही है साथ ही चारों तरफ सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। इस प्राण प्रतिष्ठा में देश विदेश से लाखों भक्त आ रहे हैं। भक्तों और आम जनता के अतिरिक्त भारत के कई नेता प्राण प्रतिष्ठा में मौजूद रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त

राम मंदिर प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त महान विद्वान पंडितों ने 22 जनवरी 2024 को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त सिर्फ 85 सेकंड का बताया है 22 जनवरी को महान संतों और विद्वान पंडितों की मौजूदगी में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी प्राण प्रतिष्ठा के दिन सिर्फ गर्व गृह में 5 लोग ही मौजूद रहेंगे तब गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित सिर्फ 5 लोग मौजूद रहेंगे 22 जनवरी 2024 को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा दोपहर के समय 12 बजकर 29 मिनिट 8 सेकेंड से शुरू होगी जो 12 बजकर 30 मिनट 33 सेकेंड तक चलेगी इस दौरान मात्र 85 सेकेंड के समय में नवनिर्मित राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। Ayodhya Ram mandir राम जन्मभूमि अयोध्या आप धर्म बदल सकते हैं पूर्वज नहीं राम मंदिर से जुड़े 10 रहस्य

इसे भी पढ़ें:–Bageshwar dham बागेश्वर धाम पर 8 मार्च 2024 को 151 बेटियों के सामूहिक विवाह दहेज़ प्रथा मै मोटरसाइकिल

राम मंदिर से जुड़े रोचक तथ्य एवं विशेषताएं

जय श्री राम भक्तों आज हम राम मंदिर अयोध्या से जुड़े कई रोचक तथ्य एवं विशेषताएं बताने जा रहे हैं जो शायद आप नहीं जानते होंगे जो आपको जानना बहुत जल्दी जरूरी है रोचक तक विशेषताएं इस प्रकार रहेंगे।

  1. राम लाल का भाव मंदिर अयोध्या में परंपरागत नगर शैली में बनाया गया है जिसमें मंदिर की लंबाई पूर्व से पश्चिम 380 फुट और चौड़ाई 250 फुट की तथा तथा ऊंचाई 161 फीट की रहेगी है
  2. राम मंदिर तीन मंजिल का होगा इंजन में प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट रहेगी और मंदिर में 392 खंबे तथा पूरे मंदिर में 44 द्वार बनाए जाएंगे
  3. राम मंदिर के गर्भ ग्रह में प्रभु श्री राम के पांच वर्ष का बाल स्वरूप रूप होगा और मंदिर के पहले तल में राम दरबार होगा इसके अलावा मंदिर में पहुंच मंडप बनाए जाएंगे जो
  4. मंदिर में पांच मंडप इस प्रकार होंगे
    • नित्य मंडप
    • रंग मंडप
    • सभा मंडप
    • कीर्तन मंडप
    • प्रार्थना मंडप
  5. राम मंदिर में बने 392 खंभों में प्रत्येक खंभे पर 20 मूर्तियां अंकित भारत के सभी देवी देवताओं मूर्तियां हाेगी।
  6. मंदिर में पूर्व दिशा से प्रवेश करने पर 32 सेडिया होगी और दिव्यांग वा वृद्ध जनों के लिए मंदिर में लिफ्ट भी लगाई गई है
  7. मंदिर की चारों ओर आयताकार पर कोटा होगा इसकी चारों दिशाओं में लंबाई 732 मीटर और चौड़ाई 32 फीट होगी और इन परकोटो के चारों कोनों पर मन्दिर होंगे जो इस प्रकार से है
    • सूर्यदेव मन्दिर
    • मां भगवती मंदिर
    • गणपति मन्दिर
    • भगवान शिव मंदिर इन चारों मंदिरों का निर्माण किया जाएगा
  8. मंदिर में बिल्कुल भी लोहे सीमेंट का प्रयोग नहीं किया गया है मंदिर को जमीनी सीट से बचने के लिए मंदिर के नीचे 14 मीटर मोटी रोलर कंपैक्ट कंक्रीट बिछाई गई है जिसे कृत्रिम चट्टान का रूप दिया गया है।
  9. मंदिर के समीप पौराणिक काल का सीता कूप विद्यमान रहेगा मंदिर परिसर में अन्य मंदिर इस प्रकार होंगे- महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, माता शबरी व ऋषिपत्नी देवी अहिल्या को समर्पित होंगे दक्षिण पश्चिमी भाग में नवरत्न कुबेर टीला पर भगवान शिव के प्राचीन मंदिर का जीर्णो‌द्धार किया गया और वहां पर जटायु की प्रतिमां स्थापिट की गई है
  10. मंदिर परिसर मे 25 हजार तक की क्षमता वाले एक दर्शनार्थी सुविधा केंद्र का निर्माण हो रहा है, जहां दर्शनार्थियों का सामान रखने के लिए लॉकर व चिकित्सा की सुविधा होंगी और मंदिर परिसर में स्नानागार, शौचालय, वॉश बेसिन, ओपन टैप्स आदि की सुविधा दी जाएगी।

1 thought on “Ayodhya Ram mandir राम जन्मभूमि अयोध्या आप धर्म बदल सकते हैं पूर्वज नहीं राम मंदिर से जुड़े 10 रहस्य”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now