5 August 2024 Current Affairs|25 देशों की रेटिंग मे सबसे लोकप्रिय नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 69% की रेटिंग के साथ पहले स्थान पर

आज की आवाज से बात करें तो देश और दुनिया में कुछ ऐसे क्विज(प्रश्न) बनते है जो सभी छात्रों एवं पाठकों की आगामी परिक्षाओं के लिए बहुत ही जरूरी होते है तो आज की आवाज कहती है कि आज मॉर्निंग कंसल्ट की गलोबल डिसीजन इंटेलिचेंस फर्म के अनुसार 25 देशों के प्रमुख नेताओं की अप्रूबल रेटिंग जारी की गई जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 69% की रेटिंग के साथ पहले स्थान पर, हॉकी के सेमीफाइनल में भारत का सामना जर्मनी से|रक्षाबंधन के समय मीठाई और राखी कैसी ले तो जानें इस पूरें ऑर्टिकल में……

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Q. पेरिस ओलिपिंक हॉकी के सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला किससे होगा?

  • अमेरिका
  • जर्मनी
  • भूटान
  • कोई भी नहीं

Q. हाल ही में 32वें  ICAE (इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ एग्रीकल्चर इकोनॉमिस्ट) का उध्दाटन किसने किया ?

  • शिवराज सिंह चौहान
  • नरेंद्र मोदी
  • अमित शाह
  • इनमें से कोई नहीं

•ICAE के 32वें एडिशन का उध्दाटन नई दिल्ली के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र(NASC) में हुआ।

•भारत में इसका आयोजन 65 साल के बाद 2 से 7 अगस्त के बीच किया जा रहा है।

Q. हाल ही में किसने एडजुटेंट जनरल का पदभार संभाला ?

  • साधना सक्सेना
  • उपेन्द्र व्दिवेदी
  • वीरेश प्रताप सिंह कौशिक
  • इनमें से कोई नहीं

•वीपीएस कौशिक इससे पहले त्रिशक्ति कोर में GOC (जनरल ऑफिसर कमांडिंग) के रूप में कार्यरत थे।

•वीपीएस कौशिक 2020 में असम राइफल्स के IG(इंस्पेक्टर जनरल) बने थे।

•Q. अभी हाल ही में ISS के प्राइम एस्ट्रनॉट के तौर पर किसे चुना गया ?

  • प्रशांत नायर
  • शुभांशु शुक्ला
  • दलजीत सिंह
  • कोई भी नहीं

Q. अभी हाल ही में 25 देशों के प्रमुखों की अप्रूबल रेटिंग में कौन विश्व के सबसे लोगप्रिय नेता बने ?

  • आंद्रे मैनुअल
  • नरेंद्र मोदी
  • जो बाईटेन
  • कोई भी नहीं

मॉर्निंग कंसल्ट की गलोबल डिसीजन इंटेलिचेंस फर्म के अनुसार 25 देशों के प्रमुख नेताओं की अप्रूबल रेटिंग जारी की गई जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 69% की रेटिंग के साथ पहले स्थान पर रहे है ।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति है जो हाल ही में आंद्रे मेनुअल लोपेज ओब्राडोर जिनकी 60% रेटिंग है लेकिन बात करे विश्व में शक्ति के नाम से जाना जाने बाले देश अमेरिका और जापान के नेताओं की रेटिंग तो टॉप 10 में भी नहीं है

अब बात करे जो बाइडेन की तो 39% की रेटिंग के साथ वे 12 नंबर पर है इसी के साथ जापान के प्रधानमंत्री की बात करें तो वे तो सबसे अंत वाली रेटिंग पर है यानी की 25 वे नंबर है जिनका नाम है फुमियो किशिदा जिनकी रेटिंग 16% है ।

मॉर्निंग कंसल्ट की गलोबल डिसीजन इंटेलिचेंस फर्म के अनुसार 25 देशों के प्रमुख नेताओं की अप्रूबल रेटिंग जारी की गई जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 69% की रेटिंग के साथ पहले स्थान पर रहे है
मॉर्निंग कंसल्ट की गलोबल डिसीजन इंटेलिचेंस फर्म के अनुसार 25 देशों के प्रमुख नेताओं की अप्रूबल रेटिंग जारी की गई जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 69% की रेटिंग के साथ पहले स्थान पर रहे है

मोदी जी लगातार दिसंबर से लगातार रेटिंग के अनुसार विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में टॉप है मोदी जा को तीन बार से 76% की रेटिंग मिल रही थी लेकिन इस बार 69% की रेटिंग मिली है ।

Q. पेरिस ओलिंपिक में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कौन सा मेडल जीता ?

  • 1.गोल्ड
  • 2.सिल्बर
  • 3.ब्रॉन्ज
  • 4.इनमें से कोई नहीं

Q. मेंस एशिया कप 2025 का आयोजन किस देश में किया जाएगा ?

  • 1.श्रीलंका
  • 2.बांग्लादेश
  • 3.पाकिस्तान
  • 4.भारत

Q. केंद्र सरकार ने किसे UPSC चैयरमैन नियुक्त किया ?

  • 1.प्रीति सूदन
  • 2.मनोज सोनी
  • 3.रंजन राजदान
  • 4.अल्का सिरोही

आप आगर किसी भई तरह की तैयारी कर रहे तो आपके लिए यह प्रश्न पड़ना वहुत ही जरूरी है इस तरह से चाहें MP POLICE, MP SI, UP POLICE, UPSC, SSC GD etc. कोई भी परिक्षा हो उसकी तैयारी के लिए आपको करेंट अफेयर्स पड़ना पड़गा तो जरूर पड़े और अपने दोस्तों के साथ राझा करें धन्यवाद।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now